पटना(PATNA):राजधानी पटना में शनिवार की सुबह एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया.जहा शाहजहांपुर थाना क्षेत्र स्थित अल्ट्राटेक सीमेंट फैक्ट्री के पास हाइवा और टेम्पू की भीषण टक्कर हो गई. इस भयावह दुर्घटना में 8 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि कई लोग गंभीर रूप से घायल हो गए है.
घटनास्थल पर चीख-पुकार
प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक, हादसा इतना भीषण था कि टेम्पू के परखच्चे उड़ गए.हादसे के बाद घटनास्थल पर चीख-पुकार मच गई.स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और एंबुलेंस को सूचना दी. घायलों को नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है, जहां कई की हालत नाजुक बताई जा रही है.
घायलों की स्थिति बताई जा रही है नाजुक
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर शवों को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है. फिलहाल हादसे के कारणों की जांच की जा रही है.बताया जा रहा है कि ट्रक तेज रफ्तार में था और सामने से आ रहे टेम्पू से सीधी टक्कर हो गई.
हादसे से दहला पूरा इलाका
इस दर्दनाक हादसे ने पूरे इलाके को दहला दिया है.मृतकों के परिवारों में कोहराम मचा हुआ है.स्थानीय लोगों ने प्रशासन से पीड़ित परिवारों को उचित मुआवजा देने और सड़क पर ट्रकों की अनियंत्रित रफ्तार पर लगाम लगाने की मांग की है.
Recent Comments