गिरिडीह (GIRIDIH) : गिरिडीह के डुमरी प्रखंड अंतर्गत चैनपुर पंचायत के कसमकुरहा गांव के तुरी टोला में दर्जनों लोग डायरिया से संक्रमित हो गए हैं. संक्रमित लोगों में मोती तुरी और पूरन तुरी की हालत गंभीर बताई जा रही है, जो फिलहाल गिरिडीह सदर अस्पताल में भर्ती हैं. जबकि सुरेंद्र तुरी, रेखा देवी, होलिका कुमारी, पारो देवी, सेवा लाल तुरी और छोटू कुमार का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है. कुछ अन्य लोगों का इलाज क्षितिज अस्पताल में चल रहा है, जबकि दो का इलाज धनबाद में चल रहा है.

इस संबंध में चैनपुर के पूर्व मुखिया राम प्रसाद महतो ने बताया कि तुरी टोला के कुछ लोग रात 2:00 बजे मेरे पास आए और कहा कि उन्हें डायरिया हो गया है. इसलिए सभी को रात में ही अस्पताल में भर्ती कराया गया, जिसमें मोती तुरी और पूरन तुरी की हालत गंभीर होने के कारण प्राथमिक उपचार के बाद गिरिडीह सदर अस्पताल रेफर कर दिया गया. दो का इलाज डुमरी के क्षितिज अस्पताल और अन्य का इलाज डुमरी रेफरल अस्पताल में चल रहा है.

डायरिया संक्रमण की बात सामने आने पर डुमरी रेफरल अस्पताल के प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी राजेश महतो के निर्देशानुसार चैनपुर सीएचओ की टीम गांव में पहुंचकर मेडिकल कैंप लगाकर लोगों को इससे संबंधित दवाइयां बांटना शुरू कर दिया है. ग्रामीणों को गर्म पानी पीने सहित अन्य निर्देश दिए जा रहे हैं. फिलहाल इस प्रकोप की आशंका के चलते आसपास के गांव व मोहल्लों में भी लोग सतर्कता बरत रहे हैं.

रिपोर्ट-दिनेश कुमार रजक