नई दिल्ली (TNP Desk) : अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस पर प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी ने घरेलू रसोई गैस सिलेंडर की कीमत में 100 रुपये की छूट देने का एलान किया है. इस कटौती के बाद राजधानी दिल्ली में 14.2 किलोग्राम वाले एलपीजी सिलेंडर की कीमत 903 रुपये से घटकर 803 रुपये हो गई है. भोपाल में अब यह 808.50 रुपये, जयपुर में 806.50 रुपये और पटना में 901 रुपये में मिलेगा.
नारी शक्ति का जीवन होगा आसान : पीएम मोदी
प्रधानमंत्री मोदी ने शुक्रवार को ’एक्स’ पर लिखा है कि महिला दिवस के अवसर पर एलपीजी सिलेंडर की कीमतों में 100 रुपये की छूट का बड़ा फैसला किया है. इससे नारी शक्ति का जीवन आसान होने के साथ ही करोड़ों परिवारों का आर्थिक बोझ भी कम होगा. यह कदम पर्यावरण संरक्षण में भी मददगार बनेगा, जिससे पूरे परिवार का स्वास्थ्य भी बेहतर रहेगा. उल्लेखनीय है कि इससे पहले रक्षाबंधन के मौके पर केंद्र सरकार ने घरेलू रसोई गैस 14.2 किलोग्राम सिलेंडर के दाम में 200 रुपये की कटौती की थी.
मोदी सरकार ने उज्जवला योजना पर सब्सिडी की अवधि को एक साल बढ़ाया
इससे पहले कैबिनेट की बैठक में देश की 10 करोड़ से अधिक महिलाओं को बड़ी राहत देते हुए केंद्र की मोदी सरकार ने उज्जवला योजना पर सब्सिडी की अवधि को एक साल के लिए आगे बढ़ा दिया है. इसे गुरुवार को केंद्रीय कैबिनेट की मंजूरी मिल गई है. अंतर्राष्ट्रीय महिला दिवस के एक दिन पहले सरकार ने गुरुवार को 1 अप्रैल से शुरू होने वाले अगले वित्तीय वर्ष के लिए उज्ज्वला योजना के तहत गरीब महिलाओं को एलपीजी सिलेंडर पर मिलने वाली 300 रुपये की सब्सिडी की अवधि को एक साल बढ़ाने का एलान किया. सरकार ने पिछले साल अक्टूबर में हर साल 14.2 किलो के 12 सिलेंडर पर मिलने वाली सब्सिडी को 200 रुपये से बढ़ाकर 300 रुपये कर दिया था. ये सब्सिडी चालू वित्त वर्ष के लिए थी, जो कि 31 मार्च को खत्म हो रही है. अब उज्जवला योजना के तहत ये सब्सिडी मार्च 2025 तक मिलती रहेगी. इससे सरकार पर करीब 12000 करोड़ रुपये का खर्च आएगा.
Recent Comments