रांची (RANCHI) : झारखंड ATS की टीम खूंखार मयंक सिंह को लकेर रांची पहुंच चुकी है. कुछ देर में आज (23 अगस्त) मयंक सिंह को रामगढ़ कोर्ट में पेश किया जाएगा. जिसको लेकर पुलिस हेडक्वार्टर अलर्ट मोड पर है. बता दें कि एटीएस भदानीनगर ओपी (पतरातू) के एक मामले में मयंक को पेश करेगी. यह मामला रंगदारी से जुड़ा है. भदानीनगर ओपी के इस मामले की जांच फिलहाल एटीएस कर रही है.

इससे पहले, रामगढ़, पतरातू (भदानीनगर) थाना के मामले में मयंक सिंह के खिलाफ रेड कॉर्नर नोटिस जारी किया गया था, जिसमें साक्ष्यों के आधार पर कोर्ट में आरोप पत्र दाखिल किया गया था. रेड कॉर्नर नोटिस के आधार पर 29 अक्टूबर 2024 को आरोपी सुनील कुमार उर्फ ​​सुनील कुमार मीणा उर्फ ​​मयंक सिंह को अज़रबैजान गणराज्य में हिरासत में लिया गया था. हिरासत के बाद, अज़रबैजान गणराज्य ने प्रत्यर्पण डोजियर की मांग की, जिसके बाद झारखंड एटीएस द्वारा विदेश मंत्रालय के माध्यम से अज़रबैजान गणराज्य को प्रत्यर्पण डोजियर उपलब्ध कराया गया. जिसके आलोक में, उक्त आरोपी के खिलाफ अज़रबैजान बाकू आपराधिक न्यायालय में मामला दर्ज किया गया.

मयंक के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया देर रात बाकू हवाई अड्डे पर हुई

भारतीय आतंकवाद निरोधी दस्ते (Indian Anti-Terrorist Squad) की टीम मयंक सिंह को लेने बाकू पहुँची थी. टीम को हवाई अड्डे से बाहर जाने का आदेश नहीं मिला था. इस दौरान, मयंक सिंह के प्रत्यर्पण की प्रक्रिया रात में हवाई अड्डे परिसर में ही हुई. इसके बाद, टीम देर रात बाकू से मयंक को लेकर सुबह-सुबह मुंबई पहुँची. फिर मुंबई से रांची पहुँची.