टीएनपी डेस्क (TNP DESK):-बीजेपी आईटी सेल प्रमुख अमित मालवीय पर कांग्रेस भड़क गई है. मालवीय के खिलाफ कांग्रेस ने एफआईआर दर्ज कराई है. कांग्रेस नेता के रमेश बाबू ने इसे लेकर शिकायत, बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स थाने में की है. अमित मालवीय पर राहुल गांधी के खिलाफ कांग्रेस ने ट्वीट करने का आरोप लगाया है.
राहुल गांधी के खिलाफ ट्वीट के लिए बेंगलुरु के हाई ग्राउंड्स पीएस में आईपीसी की धारा 153 ए, 120 बी, 505 (2), 34 के तहत बीजेपी आईटी सेल के प्रमुख अमित मालवीय के खिलाफ एफआईआर दर्ज की गई. कर्नाटक के मंत्री प्रियांक खरगे ने बीजेपी पर हमला बोलते हुए कहा , कि भाजपा को जब भी कानूनी दौर से गुजरना पड़ता है तो वे रोना शुरू करते हैं. उन्हें देश के कानून का पालन करने में समस्या है. मैं बीजेपी से पूछना चाहता हूं कि एफआईआर का कौन सा हिस्सा गलत इरादे से दर्ज किया गया है. हमने कानूनी राय लेने के बाद ऐसा किया है.
                        
                        
                        
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
                
Recent Comments