धनबाद (DHANBAD) : कोयला एवं खान राज्यमंत्री सतीश चंद्र दुबे बुधवार को भारत कोकिंग कोल लिमिटेड (बीसीसीएल) मुख्यालय पहुंचे. इस मौके पर उपायुक्त आदित्य रंजन ने जिला प्रशासन की ओर से उनका स्वागत किया. वहीं बीसीसीएल की ओर से सीएमडी समीरन दत्ता ने कंपनी के सभी निदेशकों के साथ उनका स्वागत किया. मंत्री की अध्यक्षता में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक हुई. बैठक के दौरान  मंत्री ने झरिया मास्टर प्लान पर अपने महत्वपूर्ण विचार साझा किये. उपायुक्त ने जेआरडीए के तहत बेलगड़िया में चल रहे सभी विकास कार्य एवं योजनाओं के संबंध में विस्तृत जानकारी दी. उन्होंने कहा कि बेलगड़िया टाउनशिप में बड़े पैमाने पर स्किल डेवलपमेंट, आकर्षक पार्क का निर्माण, तालाबों का नवीनीकरण, सुरक्षा व्यवस्था, पेयजल, विद्युत, स्वास्थ्य की बेहतर व्यवस्था के कार्य किये जा रहे  है. 

उपायुक्त ने लीगल टाइटल होल्डर (एलटीएच) एवं नॉन लीगल टाइटल होल्डर (नॉन एलटीएच) की सत्यापन स्थिति, सर्वे वेरीफिकेशन, टाउनशिप एरिया के विकास, स्किल डेवलपमेंट, बेलगड़िया टाउनशिप में जेआरडीए कार्यालय का निर्माण, टाउनशिप एरिया में पेयजल की सुविधा, सुचारू बिजली व्यवस्था, वॉटर ट्रीटमेंट प्लांट, रिचार्ज पिट, तालाब सौंदर्यीकरण, पार्क का निर्माण, सुरक्षा व शिक्षा व्यवस्था, सड़क निर्माण, एलइडी स्ट्रीट लाइट एवं हाई मास्ट लाइट सहित अन्य गतिविधियों की जानकारी दी. उपायुक्त ने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप को आर्थिक केंद्र के रूप में विकसित करने, वहां के निवासियों को रोजगार से जोड़ने सहित अन्य बुनियादी सुविधाओं पर ध्यान केंद्रित रखते हुए विस्तृत कार्य योजना तैयार की गई है. जिसमें बेलगड़िया के दोनों तालाबों में मछली पालन के लिए उसका जीर्णोद्धार, लोगों को स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कौशल विकास केंद्र की स्थापना की गई है.  

सुगम आवागमन के लिए भारत कोकिंग कोल लिमिटेड द्वारा बसे चलाई जा रही है.  50 ई-रिक्शा प्रदान करने के लिए जेआरडीए और बीसीसीएल के बीच एमओयू हुआ है. उन्होंने बताया कि बेलगड़िया टाउनशिप के निवासियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए चारों ओर बाउंड्री वॉल, नालियों की सफाई, सुरक्षा गार्डों की तैनाती, सड़कों का चौड़ीकरण, स्ट्रीट लाइट, विद्यालय का जीर्णोद्धार, खेल मैदान, लोगों की समस्या का समाधान करने के लिए शिकायत निवारण प्रकोष्ठ की स्थापना के साथ-साथ अन्य कई योजनाओं के अलावा टाउनशिप के निवासियों को सभी सरकारी योजनाओं का लाभ देना  इसमें शामिल है.बैठक में  मंत्री ने बीसीसीएल के पिछले वर्ष के प्रदर्शन, उत्पादन स्तर, सुरक्षा मानकों एवं संचालन की गहन समीक्षा की और कंपनी की भावी रणनीतियों व योजनाओं पर दिशा-निर्देश दिए.  

उन्होंने आत्मनिर्भर भारत की दिशा में ऊर्जा एवं औद्योगिक क्षेत्र को मजबूत बनाने में बीसीसीएल की भूमिका की सराहना करते हुए इसे और अधिक सशक्त बनाने की प्रेरणा दी. बैठक में कोयला एवं खान राज्यमंत्री, सतीश चंद्र दुबे, उपायुक्त आदित्य रंजन, बीसीसीएल के सीएमडी समीरन दत्ता, निदेशक (मानव संसाधन)  मुरली कृष्ण रमैया, निदेशक (वित्त)  राकेश कुमार सहाय, निदेशक (तकनीकी)  संजय कुमार सिंह, निदेशक (तकनीकी–योजना एवं परियोजना)  मनोज कुमार अग्रवाल तथा अन्य वरिष्ठ अधिकारी उपस्थित थे. इसके बाद उपायुक्त ने  मंत्री के साथ बेलगड़िया टाउनशिप का भ्रमण किया.   मंत्री बेलगड़िया के विकास के लिए किए जा रहे विभिन्न कार्यों को देखा. 

रिपोर्ट-धनबाद ब्यूरो