रांची (RANCHI): मुम्बई बेस्ट एक मॉडल के द्वारा धर्म परिवर्तन का दवाब बनाये जाने के आरोपों के बाद चर्चा में आये राजधानी रांची के कांके में मॉडलिंग स्टूडियो चलाने वाले तनवीर ने पहली बार अपना पक्ष रखा है, तनवीर ने मॉडल के सभी आरोपों को खारिज करते हुए दावा किया है कि वह कभी भी अपनी पहचान को नहीं छुपाया. सिर्फ इंस्टिट्यूट का नाम यश मॉडल रखने का मतलब नहीं है कि मैं अपनी पहचान को छुपाया करता था, सिर्फ वह मॉडल ही नहीं, बल्कि पूरा कांके जानता है कि वह एक मुस्लिम है, वह हमारे पास दूसरे कर्मियों की तरह ही काम करती थी.
हर समय पुलिस का सामना करने को तैयार हूं
अपने फरार होने की खबरों का खंडन करते हुए तनवीर ने कहा है कि उसका मोबाइल हमेशा से ऑन है, पुलिस कभी भी उससे पूछताछ कर सकती है. मॉडल से रिश्ते को लेकर उसका दावा है कि वह एक अच्छी कर्मचारी थी, वह काम की खोज में मेरे कार्यालय में आयी थी, मैंने उसे हर सहयोग दिया, उसे उसके पैरों पर खड़े होने में मदद की, काफी पैसा भी दिया, लेकिन इस बीच उसे कारोबार में नुकसान उठाना पड़ा, जिसके कारण मजबूरन मुझे अपने पैसों की मांग करनी पड़ी, एक मुस्लिम होने के कारण एक आसान टारगेट जरुर हूं, लेकिन मुझे कानून और न्याय पर पूरा भरोसा है, हमें न्याय जरुर मिलेगा. हालांकि तनवीर यह जरुर स्वीकार करता है कि दोनों के बीच दोस्ती थी, शादी का भी प्लान था. लेकिन फिलहाल दोनों के बीच का रिश्ता एक बॉस और कर्मचारी का ही था.
मुम्बई में दर्ज हुआ था मामला
ध्यान रहे कि बिहार की रहने वाली एक युवती ने मुम्बई में तनवीर के विरुद्ध मामला दर्ज करवाया था, मॉडल का आरोप है कि तनवीर उसे जबरन धर्म परिवर्तन का दवाब बना रहा था, जिसका विरोध करने पर उसके साथ मारपीट और शारीरिक यातना दिया गया. मुम्बई में शिकायत दर्ज होने के बाद मुम्बई पुलिस ने इस मामले को झारखंड पुलिस को सौंप दिया था, जिसके बाद रांची पुलिस इस मामले का जांच कर रही है.
Recent Comments