जमशेदपुर (JAMSHEDPUR) : झारखंड सरकार के निर्देश पर जमशेदपुर ट्रैफिक पुलिस ने सड़क सुरक्षा को लेकर एक विशेष अभियान की शुरुआत की है. इस अभियान का नाम ‘रफ्तार घटाओ, सुरक्षा बढ़ाओ’ रखा गया है. यह पहल सड़क सुरक्षा सप्ताह के तहत शुरू की गई है, जिसकी शुरुआत गोलमुरी से हुई.

अभियान के दौरान ट्रैफिक पुलिस कर्मी आम लोगों को सड़क सुरक्षा और ट्रैफिक नियमों का पालन करने के लिए जागरूक कर रहे हैं. पुलिस ने लोगों से अपील की है कि वे वाहन की रफ्तार निर्धारित सीमा के भीतर रखें और नियमों का पालन करें, ताकि दुर्घटनाओं को रोका जा सके.

ट्रैफिक पुलिस अधिकारियों ने बताया कि फिलहाल लोगों को जागरूक किया जा रहा है, लेकिन अगर कोई व्यक्ति नियमों का उल्लंघन करता है या तेज रफ्तार से वाहन चलाता है, तो उसके खिलाफ चालान की कार्रवाई की जाएगी.

सड़क सुरक्षा के तहत पुलिस ने जनता से यह भी अपील की है कि दो पहिया वाहन चलाते समय हेलमेट जरूर पहनें और चार पहिया वाहन चलाते समय सीट बेल्ट लगाएं. इससे न सिर्फ उनका जीवन सुरक्षित रहेगा बल्कि दूसरों की सुरक्षा भी सुनिश्चित होगी. ट्रैफिक विभाग के अनुसार, यह अभियान पूरे एक सप्ताह तक चलेगा और शहर के अलग-अलग इलाकों में जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किए जाएंगे.    

रिपोर्ट : रंजीत ओझा