धनबाद(DHANBAD): अगर आप शादीशुदा हैं या आपकी शादी होने वाली है, तब भी आपके लिए यह खबर कुछ सीख देकर ही जाएगी. आर्थिक तंगी में अक्सर पति-पत्नी के बीच झगड़ा होने की बात तो आपने सुनी होगी, लेकिन यह नहीं सुनी होगी कि कोई पति अपनी पत्नी के लिए सोने की चेन खरीदना चाहता हो, वह भी पत्नी के बिना डिमांड के. उसके लिए वह एक साल से ₹20 की सिक्के जमा करता हो. उत्तर प्रदेश के कानपुर से ऐसी ही एक दिल को छूने वाली खबर सामने आई है. उत्तर प्रदेश के कानपुर से पति-पत्नी के प्रेम की एक ऐसी कहानी सामने आई है, जो पत्थर दिल को भी छू लेती है.
एक साल तक चुपचाप सिक्के जमा किये थे
क्या आप सोच सकते हैं की कोई पान की गुमटी चलने वाला अपनी पत्नी को सोने की चेन देने के लिए एक साल तक सिक्का जमा करे. जी हां, यह बात आपको कहानी लगा सकती है, लेकिन है बिल्कुल सच. कानपुर के एक पान बेचने वाले युवक ने एक साल तक ₹20 के सिक्के जमा किए और इससे उसके पास ₹1,00,000 हो गए. इधर सोनो की कीमत भी बढ़ती जा रही थी. फिर भी वह बेफिक्र सिक्के जमा कर रहा था. उसके बाद वह पत्नी को सोने की चेन देने के लिए बोरे में भरकर सिक्के लेकर सोने के दुकान पर पहुंच गया.
दुकानदार पहले तो इंकार किया लेकिन बाद में मान गया
दुकानदार को उसने अपने दिल की बात बताई. वह बताया कि वह अपनी पत्नी को सरप्राइज गिफ्ट देना चाहता है. इसके लिए वह एक साल तक मेहनत की है. यह अलग बात है कि उसकी आर्थिक स्थिति को देखते हुए पत्नी ने कभी सोने की चेन नहीं मांगी थी. लेकिन वह पत्नी की इच्छा को बिना बताए समझ रहा था और उस पर काम कर रहा था. बताया जाता है कि पान की दुकान चलाने वाले अभिषेक यादव की शादी एक साल पहले हुई थी. छोटी सी दुकान से घर का खर्चा ही चलना मुश्किल था. पत्नी की कोई डिमांड नहीं थी, लेकिन उसके मन में पत्नी को सोने की चेन देने की इच्छा थी. राशि जब एक लाख की हो गई, तो वह इसे बोरे में भरकर सोना कारोबारी की दुकान पर पहुंच गया.
भैया -मैं एक साल में यह राशि जुटाई है,कृपया ले लीजिये ,और ---
उसने टेबल पर सिक्के को लाइन से रखकर कहा-भैया मैं एक साल में यह राशि जुटाई है. पूरी राशि एक लाख रूपए है. कृपया ले लीजिए और मेरी पत्नी के लिए एक सोने की चेन दे दीजिये. पहले तो दुकानदार लेने से इनकार किया, लेकिन जब अभिषेक ने अनुनय-विनय कर अपनी मन की बात बताई, तो दुकानदार भी भावुक हो गया. वह अभिषेक की बात मान ली और बिना गिने ही एक लाख रुपए की सोने की चेन अभिषेक को दे दिए. शायद ही किसी सोने की दुकान में कोई ऐसा ग्राहक गया होगा. जिस समय वह चेन खरीद रहा था, उस समय उसकी पत्नी मायके में थी. वह उसके बाद ससुराल चला गया. वह चाहता था कि मायके में ही वह अपने पत्नी को चेन गिफ्ट करें, जिससे कि उसकी खुशी और अधिक हो जाए और उसने वैसा ही किया भी.
रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो

Recent Comments