रामगढ़ (RAMGARH) : जिले में रविवार शाम हुए सड़क हादसे के बाद सोमवार को ग्रामीणों ने मुआवजे की मांग को लेकर रांची–पटना पुराने मुख्य मार्ग को जाम कर दिया. पतरातू बस्ती निवासी आनंद मुंडा और प्रदीप मुंडा की मौत रविवार शाम करीब 4 से 5 बजे के बीच बन गड्ढा के पास सड़क दुर्घटना में हो गई थी.
इस दर्दनाक हादसे के बाद पूरे इलाके में शोक और गुस्से का माहौल फैल गया. सोमवार दोपहर ग्रामीणों ने दोनों मृतकों के शव को सड़क पर रखकर विरोध प्रदर्शन किया और मुआवजे की मांग उठाई. जाम के कारण सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं और आवागमन कई घंटों तक बाधित रहा.
घटना की जानकारी मिलते ही जिला पुलिस प्रशासन और स्थानीय जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे. उन्होंने परिजनों और ग्रामीणों से बातचीत कर स्थिति को शांत किया. प्रशासन के आश्वासन के बाद जाम को समाप्त कराया गया. फिलहाल सड़क यातायात सामान्य हो गया है और प्रशासन ने इस दुर्घटना की जांच शुरू कर दी है.
रिपोर्ट : अनुज कुमार

Recent Comments