पाकुड़(PAKUR): पाकुड़ शहर में एक खतरनाक घटना उस समय घट गई जब वन विभाग की स्नेक रेस्क्यू टीम को एक घर में घुसे कोबरा सांप को पकड़ने के लिए बुलाया गया. यह घटना शहर के प्रतिष्ठित होटल रॉयल रेजिडेंसी के पास की है, जहां अचानक सांप दिखाई देने से स्थानीय लोगों में अफरा-तफरी मच गई.
सूचना मिलते ही वन विभाग की स्नेक रेस्क्यू टीम, जिसमें साहेब मरांडी और अली जिब्रान शामिल थे, तुरंत मौके पर पहुंची. दोनों ने घर के अंदर जाकर सांप को पकड़ने की कोशिश शुरू की। इसी दौरान अचानक कोबरा ने हमला कर दिया और साहेब मरांडी को डस लिया.
सांप के डसते ही टीम के दूसरे सदस्य और स्थानीय लोग घबरा गए, लेकिन साहेब मरांडी के दूसरे साथी अली जिब्रान ने तुरंत सूझबूझ दिखाई और साहेब मरांडी को बिना देर किए पाकुड़ सदर अस्पताल पहुंचाया. डॉक्टरों ने तुरंत एंटी-वेनम इंजेक्शन लगाकर इलाज शुरू किया.समय पर इलाज मिलने से उनकी जान बच गई। फिलहाल वे खतरे से बाहर हैं और डॉक्टरों की निगरानी में हैं.
वहीं दूसरी ओर, साहेब मरांडी के घायल होने के बावजूद टीम ने हिम्मत नहीं हारी.अली जिब्रान ने पूरी सावधानी से कोबरा को पकड़ा और उसे सुरक्षित रूप से जंगल में छोड़ दिया, ताकि वह दोबारा किसी को नुकसान न पहुंचा सके.
इस पूरी घटना के बाद लोगों ने स्नेक रेस्क्यू टीम की बहादुरी की जमकर तारीफ की.
रिपोर्ट: विकास कुमार साहा

Recent Comments