मुजफ्फरपुर(MUJAFFPUR):विधानसभा चुनाव के प्रथम चरण के मतदान 6 नवंबर को होना है इसको लेकर सभी राजनीतिक पार्टी के द्वारा प्रचार प्रसार युद्ध स्तर पर जारी है. इसी कड़ी में उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ मुजफ्फरपुर शहर पहुंचे जहां नगर विधानसभा सीट से बीजेपी उम्मीदवार रंजन कुमार के लिए चुनावी जनसभा को संबोधित किया.योगी आदित्यनाथ ने जनसभा में लालू परिवार पर जमकर निशाना साधते हुए कहा कि 1992 से 2005 तक जंगल राज था बिहार में जब पटना हाईकोर्ट ने यह तल्ख टिप्पणी की थी कि सरकार बिहार में माफिया चला रहे है.

योगी जी ने बिहार को दिलायी 2005 जंगल राज की याद

 हत्या,लूट,अपहरण डकैती चरम पर थी.बिहार में न तो सड़क थी न हवाई सुविधा सिर्फ अपहरण हत्या लूट उद्योग था. आज बिहार नीतीश कुमार के नेतृत्व वाली एनडीए सरकार में आगे बढ़ रहा है सभी क्षेत्रों में और आगे बढ़ेगा.गांधी जी के तीन बंदर के बारे में जानते ही होंगे लेकिन गांधी जी के तीन बंदर से लोग ज्ञान लेते है बुरा मत देखो, बुरा मत कहो और बुरा मत सुनो लेकिन आज के जो तीन बंदर है अप्पू,पप्पू और टप्पू यह तीनों आज बिहार की जनता को किसी तरह झुठलाकर फिर से बिहार को जंगलराज करने वाले है.

बिहार में रोजगार और नौकरी की भरमार

 आज बिहार में रोजगार और नौकरी की भरमार है युवा वर्ग बड़ी संख्या में आज अपना नौकरी और रोजगार कर रहे है आने वाले समय में और अवसर बिहार के विकास के लिए चाहे किसी क्षेत्र में हो एनडीए की सरकार काम करेगी. यह अप्पू , पप्पू और टप्पू तीनों मिलाकर जात पात में बांट कर फिर से माफिया राज लाना चाहते है. इसलिए बटना नहीं है बंटेंगे तो कटेंगे याद रखिएगा.एनडीए सरकार को एक बार फिर समर्थन दीजिए.