TNP DESK- बिहार विधानसभा चुनाव से जुड़ी बड़ी खबर सामने आई है. आरजेडी ने अफजल अली खान को पार्टी से निष्कासित कर दिया है. इसकी वजह यह है कि उन्होंने पार्टी के निर्देशों का पालन नहीं किया और गौरा बौराम विधानसभा सीट से चुनाव प्रचार की तैयारी जारी रखी, जबकि पार्टी ने उन्हें ऐसा न करने के लिए कहा था. अफजल अली खान पर आरोप है कि उन्होंने महागठबंधन के उम्मीदवारों के खिलाफ बयानबाजी की और पार्टी की अनुशासनहीनता की.

अफजल अली खान ने गौरा बौराम सीट से आरजेडी के सिंबल पर नामांकन भी दाखिल किया था, जिसे वापस लेने के लिए पार्टी ने उनसे कहा था. हालांकि, उन्होंने नामांकन वापस लेने से इनकार कर दिया. इसके बाद पार्टी ने उन्हें 6 साल के लिए निष्कासित कर दिया. इस फैसले के बाद अब गौरा बौराम सीट पर मुकेश सहनी की वीआईपी पार्टी के उम्मीदवार संतोष सहनी और अफजल अली खान के बीच मुकाबला हो सकता है.