चाईबासा (CHAIBASA) : चाईबासा में एचआईवी संक्रमित रक्त चढ़ाए जाने की घटना को लेकर सोमवार को धनबाद जिला भाजपा (शहरी एवं ग्रामीण) इकाई ने सिविल सर्जन कार्यालय के समक्ष एक दिवसीय धरना प्रदर्शन किया. इस कार्यक्रम का नेतृत्व धनबाद महानगर अध्यक्ष श्रवण राय ने किया. उन्होंने कहा कि यह आंदोलन प्रदेश नेतृत्व के आह्वान पर राज्य सरकार की स्वास्थ्य व्यवस्था में फैले भ्रष्टाचार और अव्यवस्था के खिलाफ आयोजित किया गया है.
श्रवण राय ने कहा कि झारखंड में स्वास्थ्य विभाग की स्थिति बेहद खराब हो चुकी है. लगातार घोटाले और लापरवाहियां सामने आ रही हैं, जिससे आम लोगों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं नहीं मिल पा रही हैं. उन्होंने आरोप लगाया कि वर्तमान स्वास्थ्य मंत्री के कार्यकाल में अस्पतालों में अव्यवस्था बढ़ी है और ठेकेदारों को कमीशन के आधार पर टेंडर दिए जा रहे हैं. इसके कारण मरीजों को घटिया सामग्री और सेवाओं का सामना करना पड़ रहा है.
उन्होंने मुख्यमंत्री और राज्यपाल से मांग की कि स्वास्थ्य मंत्री को तत्काल बर्खास्त कर किसी सक्षम व्यक्ति को विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जाए, ताकि राज्य की स्वास्थ्य व्यवस्था सुधर सके और जनता को राहत मिल सके.
धरना में बड़ी संख्या में भाजपा कार्यकर्ता शामिल हुए. इस दौरान प्रदर्शनकारियों ने सरकार के खिलाफ जोरदार नारेबाजी की और जनहित में कड़ी कार्रवाई की मांग की.
रिपोर्ट : नीरज कुमारCHAI

Recent Comments