धनबाद (DHANBAD) : धनबाद के बरवाअड्डा थाना क्षेत्र के किसान चौक बैंक ऑफ़ इंडिया रोड के समीप लगे ट्रांसफार्मर में शॉर्ट सर्किट की वजह से सोमवार को आग लग गई. देखते ही देखते आग ने भयावह रूप धारण कर लिया. आग की लपेट इतनी तेज थी कि ट्रांसफार्मर के समीप लगे सारे केबल वायर भी जलकर राख हो गए. घटना की सूचना स्थानीय लोगों के द्वारा बिजली विभाग को दी गई. जिसके बाद विभाग की  टीम मौके पर पहुंच कर अपने स्तर से आग को बुझाया. इस दौरान ट्रांसफार्मर पूरी तरह राख हो गया.

विद्युत कर्मी संतोष मंडल ने बताया कि शॉर्ट सर्किट की वजह से पहले आग लगी और आग की लपटों की वजह से ट्रांसफार्मर से तेल रिसाव होने लगा, इसकी वजह से आग ने भयंकर रूप ले लिया था. हालांकि आग पर काबू पा लिया गया है, लेकिन ट्रांसफार्मर पूरी तरह जलकर राख हो जाने की वजह से उक्त क्षेत्र में विद्युत आपूर्ति बाधित रहेगी.

रिपोर्ट-नीरज कुमार