धनबाद(DHANBAD): बिहार चुनाव का एक ऐसा भी रंग.  बिहार चुनाव का पहला चरण 6 नवंबर को होना है.  इस बीच लालू प्रसाद के परिवार में दो भाइयों के बीच सियासी लड़ाई छिड़ गई है.  महागठबंधन के सीएम  फेस तेजस्वी यादव राघोपुर विधानसभा से चुनावी मैदान में है.  वहीं उनके बड़े भाई तेज प्रताप यादव अब राघोपुर में तेजस्वी यादव के खिलाफ चुनाव प्रचार करने की घोषणा कर दी है.  उन्होंने कहा है कि वह राघोपुर में दो अलग-अलग जगह पर हेलीकॉप्टर उतारेंगे  और जनता को सच्चाई बताएंगे, यह सब ऐसे नहीं हुआ है. 

रविवार को तेजस्वी यादव ने महुआ में तेज प्रताप यादव के खिलाफ राजद  प्रत्याशी मुकेश रोशन के पक्ष में चुनाव प्रचार किया था.  दरअसल, परिवार से निष्कासित किए जाने के बाद तेज प्रताप यादव ने जनशक्ति जनता दल का गठन किया और वह महुआ विधानसभा क्षेत्र से जनशक्ति जनता दल के प्रत्याशी है.  तेज प्रताप यादव ने कहा कि अब जनता तय करेगी कि सही कौन है और गलत कौन है.  उन्होंने यह भी दावा किया की जनता के बीच जाकर बताएंगे कि कैसे सामाजिक न्याय के नाम पर सिर्फ दिखावा किया जा रहा है.  

तेज प्रताप केवल तेजस्वी पर ही नहीं भड़के बल्कि राहुल गांधी को भी नहीं छोड़ा.  उन्होंने कहा कि राहुल गांधी को नेतागिरी छोड़ देनी चाहिए, वह जिंदगी भर मछली पकड़ते रह जाएंगे और देश अंधकार में डूब जाएगा.  उन्हें जलेबी छानना  और मछली पकड़ना ज्यादा शूट  कर रहा है.  उन्हें रसोईया बनना चाहिए, वह नेता  क्यों बन गए? इतना तो तय है कि अगर तेजप्रताप यादव राघोपुर में तेजश्वी के खिलाफ चुनाव प्रचार को जाते है तो इसका असर तो होगा ही.  

रिपोर्ट -धनबाद ब्यूरो