दुमका (DUMKA) : झारखंड के दुमका जिले में अंधविश्वास के कारण एक दिल दहला देने वाली वारदात सामने आई है. यहां एक बेटे ने अपनी ही मां को डायन-बिसाही के शक में चाकू मारकर मौत के घाट उतार दिया. पुलिस ने आरोपी बेटे को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है.

यह घटना गोपीकांदर थाना क्षेत्र के दीघा गांव की है. तीन दिन पहले 70 वर्षीय महिला पर उसके बेटे रामजन हेम्ब्रम (41 वर्ष) ने चाकू से हमला कर दिया था. महिला गंभीर रूप से घायल हो गई थी और उसका इलाज फूलो-झानो मेडिकल कॉलेज अस्पताल में चल रहा था, जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई. मृतका की बेटी ने पुलिस को दिए बयान में बताया कि उसकी मां पर हमला उसके भाई रामजन ने किया था. पुलिस ने तुरंत कार्रवाई करते हुए आरोपी को उसके गांव मधुबन से गिरफ्तार कर लिया.

गोपीकांदर थाना प्रभारी सुमित भगत ने बताया कि जांच में यह बात सामने आई कि आरोपी को अपनी मां पर डायन होने का शक था. कुछ महीने पहले रामजन की 18 वर्षीय बेटी की बीमारी से मौत हो गई थी. बीमारी के दौरान लड़की अक्सर कहती थी कि “मेरी दादी ने मुझ पर जादू-टोना किया है.” बेटी की मौत के बाद रामजन को यकीन हो गया कि उसकी मां ही इसके पीछे है. इसी शक में वह कई बार मां पर हमला करने की कोशिश कर चुका था. साथ ही जान बचाने के लिए मां अपने बेटे के गांव मधुबन से करीब 15 किलोमीटर दूर, अपनी बेटी के ससुराल दीघा गांव में रहने चली गई थी.

घटना वाले दिन रामजन ने शराब पी रखी थी और नशे की हालत में वह दीघा पहुंचा और मां पर चाकू से हमला कर दिया. गंभीर रूप से घायल महिला को अस्पताल ले जाया गया, जहां उसकी मौत हो गई. पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है. साथ ही हत्या में इस्तेमाल चाकू और खून से सने कपड़े भी बरामद किए गए