टीएनपी डेस्क : राजस्थान में एक बड़ा सड़क हादसा हुआ है. यह हादसा जोधपुर के पास फलोदी जिले में यह हादसा हुआ जिसमें 18 लोगों की मौत हो गई है. लगभग एक दर्जन से अधिक लोग घायल हैं. ताजा जानकारी के अनुसार सभी मृतक सूरसागर इलाके के रहने वाले बताए गए. ये सभी बीकानेर के कोलायत मंदिर से पूजा पाठ कर लौट रहे थे।.

जानिए घटना के बारे में विस्तार से

राजस्थान के फलोदी जिले के मतोड़ा इलाके में श्रद्धालुओं से भरे एक ट्रैवलर वाहन सड़क किनारे खड़े एक टेलर से जा टकराया जिससे 18 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. कई अन्य घायल हो गए. यह टक्कर इतनी भयानक थी कि ट्रैवलर का अगला हिस्सा पूरी तरह से चकनाचूर हो गया. कई लोग उसमें फंस गए‌. स्थानीय पुलिस के अनुसार यह हादसा उस समय हुआ जब  सूरसागर स्थित माली समुदाय के लोग बीकानेर के कोलायत मंदिर से पूजा करके लौट रहे थे. यहां कपिल मुनि का आश्रम है. प्रत्यक्ष सदस्यों के अनुसार ट्रैवलर वहां बहुत तेज गति से जा रहा था. कोहरे और कम रोशनी की वजह से चालक सड़क किनारे खड़े ट्रेलर को देख नहीं सका. इस कारण से वाहन सीधे जा टकराया. घायलों को नजदीक के अस्पताल में भर्ती कराया गया है. राजस्थान के मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा ने इस घटना पर प्रशासनिक अधिकारियों को राहत और बचाव कार्य चलाने का निर्देश दिया है. घायलों को बेहतर चिकित्सा व्यवस्था उपलब्ध कराने का निर्देश दिया है‌. इधर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने फलोदी में हुए सड़क हादसे पर दुख जताया है.