हाजीपुर(HAJIPUR): बिहार के हाजीपुर में सोमवार सुबह एक भीषण सड़क हादसे में तीन लोगों की मौत हो गई, जबकि चार अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. यह दर्दनाक घटना औद्योगिक थाना क्षेत्र के नाईपर के पास हुई, जब एक तेज रफ्तार लग्जरी कार सड़क किनारे खड़ी ट्रक में जा घुसी.प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, कार जंदाहा की ओर से हाजीपुर की दिशा में आ रही थी.सड़क किनारे गलत दिशा में खड़ी 16 पहिए वाली ट्रक को कार ने पीछे से इतनी जोरदार टक्कर मारी कि कार के परखच्चे उड़ गए. हादसे में तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि चार अन्य गंभीर रूप से घायल हुए है.
क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला गया
सूचना मिलते ही औद्योगिक थाना पुलिस घटनास्थल पर पहुँची और क्रेन की मदद से कार में फंसे शवों को बाहर निकाला. मृतकों और घायलों को सदर अस्पताल, हाजीपुर भेजा गया, जहाँ घायलों का इलाज जारी है.पुलिस सूत्रों के अनुसार, मृतकों में एक महिला और दो पुरुष शामिल है.सभी मध्य प्रदेश (MP) के रहने वाले थे और बिहार विधानसभा चुनाव 2025 में एग्जिट पोल सर्वे टीम के रूप में कार्य करने के लिए बिहार आए थे. बताया जा रहा है कि ये लोग किशनगंज में अपना सर्वे कार्य पूरा कर हाजीपुर लौट रहे थे तभी यह हादसा हो गया.
ट्रक चालक की तलाश शुरू
हादसे के बाद मौके पर स्थानीय लोगों की भारी भीड़ जुट गई. प्रशासन ने ट्रक चालक की तलाश शुरू कर दी है, जो घटना के बाद फरार बताया जा रहा है.फिलहाल पुलिस ने मृतकों के शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा है और आगे की जांच में जुटी है.

Recent Comments