TNP DESK- शिक्षक बनने का सपना देखने वाले उम्मीदवार के लिए अच्छी खबर है. असम प्रारंभिक शिक्षा निदेशालय (DEE) ने लोअर और अपर प्राइमरी स्कूलों में 10 हजार से ज्यादा शिक्षकों की भर्ती की घोषणा की है. इस भर्ती के लिए आवेदन प्रक्रिया 8 नवंबर से शुरू हो रही है और आवेदन की आखिरी तारीख 30 नवंबर 2025 तक है.  

जरूरी योग्यता

उम्मीदवारों को 30 सितंबर 2025 तक समग्र शिक्षा अभियान के तहत संविदा या राज्य  पूल में बतौर शिक्षक कार्यरत होना चाहिए. इसके साथ ही उम्मीदवार ने कम से कम 3 वर्ष की सेवा पूरी की होनी चाहिए.

कितनी मिलेगी सैलरी 

सेलेक्ट उम्मीदवार को 14 हजार से 70 हजार तक सैलरी मिलेगी

आवेदन शुल्क 

आवेदन करने के लिए किसी प्रकार का आवेदन शुल्क नहीं देना होगा. आवेदन निशुल्क होगा.

आवेदन कैसे करें:

सबसे पहले आधिकारिक वेबसाइट dee.assam.gov.in पर जाएं.

"DEE Lower and Upper Primary Teacher Recruitment 2025" लिंक पर क्लिक करें

इसके बाद "Apply Online" पर जाकर रजिस्ट्रेशन करें

इंपोर्टेंट डॉक्यूमेंट अपलोड कर एप्लिकेशन फॉर्म जमा कर दे