रांची(RANCHI)- कांके स्थित यश मॉडल के मालिक तनवीर पर धर्म परिवर्तन का दवाब बनाने का आरोप लगाने वाली मुम्बई बेस्ट मॉडल ने दावा किया है कि उसके साथ यह ज्यादती काफी अर्से से हो रही थी, लेकिन उसमें लोगों का सामना करने की हिम्मत नहीं हो पा रही थी, वह घुंट घुंट कर अपने जज्बातों को काबू में रख रही थी. लेकिन द केरला स्टोरी देखने के बाद उसका नजरिया में बदलाव आया, उसे हिम्मत मिली, अपनी कहानी को दुनिया के सामने लाने की प्रेरणा मिली, जिसके बाद उसने 6 मई, 2023 को सोशल मीडिया पर एक वीडियो अपलोड किया, और उसकी कहानी लोगों के सामने आ गयी.
वर्सोवा पुलिस स्टेशन मुम्बई में दर्ज हुआ जीरो प्राथमिकी
जिसके बाद मामले की जानकारी मुम्बई पुलिस को हुई और वर्सोवा पुलिस स्टेशन में तनवीर के खिलाफ जीरो एफआईआर दर्ज कर मामले को रांची पुलिस के हवाले ट्रांसफर कर दिया गया. अगले दिन ही रांची पुलिस मुम्बई पहुंच कर मेरा बयान दर्ज किया. अब रांची पुलिस इस मामले की छानबीन में जुटी हुई है.
मॉडलिंग वर्कशॉप के दौरान हुई थी जान पहचान
मॉडल का दावा है कि आरोपी तनवीर से उसकी पहचान वर्ष 2020 में एक मॉडलिंग वर्कशॉप के दौरान हुई थी, इस वर्कशॉप के दौरान वह करीबन दो महीने रांची में रही, इस दौरान मॉडलिंग सिखाने के बहाने तनवीर उसके नजदीक आने की कोशिश करता रहता था, वह उसे छूने की बहाने खोजता रहता, हालांकि यह सब मुझे अच्छा नहीं लगता था, लेकिन मुझे काम की तलाश थी, स्ट्रगल के दौर से गुजर रही थी, इस बीच उसने अपनी कंपनी यश मॉडल में मीडिया मैनेजर बनाने का प्रस्ताव दिया, सब कुछ जानकर भी मैं इंकार नहीं कर सकी. करीबन दो वर्ष तक उसके साथ काम करती रही, इसी दौरान तनवीर से उसकी दोस्ती हो गयी, दोनों एक दूसरे के काफी नजदीक आ गयें.
कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर खिंचा अंतरंग फोटो
29 मार्च 2021 को होली के दिन उसने कोल्ड ड्रिंक में नशीला पदार्थ पिलाकर बेहद ही अंतरंग फोटो खिंच लिया. इसके बाद जब भी मैं काम छोड़ने की बात करती तो वह धमकी देने लगता, फोटो को परिजनों को सौंपने की बात करता, और आखिरकार 15 जुलाई को उसने ऑफिस ले जाकर रेप किया.
‘
Recent Comments