मुजफ्फरपुर (MUZAFFARPUR) : मुजफ्फरपुर जिले के गायघाट थाना क्षेत्र के बेरुआ गांव स्थित एक ग्रामीण बैंक को अपराधियों ने सोमवार को निशाना बनाया. दिनदहाड़े पहुंचे करीब तीन हथियारबंद बदमाशों ने बैंक से करीब 10 लाख रुपये लूट लिए. वारदात को अंजाम देने के बाद सभी अपराधी मौके से फरार हो गए.

घटना की सूचना मिलते ही ग्रामीण एसपी राजेश सिंह प्रभाकर स्थानीय पुलिस टीम के साथ मौके पर पहुंचे और जांच शुरू कर दी. एसपी ने बताया कि लूटी गई रकम करीब 10 लाख रुपये है. मामले की गंभीरता को देखते हुए विशेष टीम का गठन किया गया है. पुलिस घटनास्थल और आसपास के इलाके में लगे सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और संदिग्धों की तलाश में छापेमारी कर रही है. ग्रामीणों का कहना है कि अपराधियों ने बैंक कर्मियों को धमकाया, कैश काउंटर से पैसे समेटे और फरार हो गए. इस घटना के बाद इलाके में दहशत का माहौल है. बड़ा सवाल यह है कि अपराधियों का मनोबल इतना कैसे बढ़ गया कि अब वे खुलेआम बैंकों को निशाना बना रहे हैं? पुलिस का दावा है कि जल्द ही अपराधियों की पहचान कर उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा.