TNP DESK: बेंगलुरु जेल कैदियों के रेडिक्लाइजेशन मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी (एनआईए) मंगलवार को देश के 7 राज्यों के 17 स्थानों पर छापेमारी कर रही है। बेंगलुरु जेल में कैदियों को कट्टरपंथी बनाने के मामले में एनआईए ये कार्रवाई कर रही है. आज सुबह से बेंगलुरु और तमिलनाडु समेत अन्य राज्यों में छापेमारी चल रही है. यह छापेमारी आतंकी साजिश में शामिल संदिग्धों से जुड़े हैं.
शुरुआत में पांच लोगों को गिरफ्तार किया गया था और उनसे पूछताछ के बाद एक और गिरफ्तारी हुई, जिससे मामले में कुल छह गिरफ्तारियां हुईं. लश्कर-ए-तैयबा का आतंकी टी. नासिर इस मामले में जुनैद अहमद के साथ आरोपी है. नासिर ने बेंगलुरु की केंद्रीय जेल में पांच लोगों को कट्टरपंथी बनाया था. फिलहाल जुनैद अहमद फरार है.
एनआईए ने पिछले साल अक्टूबर में जुनैद अहमद के घर सहित कई जगहों पर तलाशी ली थी. एनआईए प्रवक्ता ने बताया कि मंगलवार को सात राज्यों में 17 ठिकानों पर छापेमारी की जा रही है.
Recent Comments