देवघर (DEOGHAR) : अगर आप ऑनलाइन एप के जरिए शॉपिंग करने के शौकीन हैं तो सावधान हो जाइए, वरना साइबर ठगी का शिकार हो सकते हैं. ऐसा ही एक मामला देवघर से सामने आया है. फ्लिपकार्ट, अमेजन जैसी ऑनलाइन शॉपिंग कंपनियों के फर्जी कस्टम केयर अधिकारी बनकर डिजिटल ठगी करते थे. देवघर साइबर थाने की पुलिस ने 8 शातिर साइबर ठगों को गिरफ्तार किया है. ये सभी पालाजोरी थाना क्षेत्र स्थित फुलजोरी पहाड़ी के जंगलों से अपना नेटवर्क चलाते थे. सभी शातिर लोग गूगल पर जाकर कस्टम केयर के नाम पर अपना फर्जी मोबाइल नंबर अपलोड करते थे. फिर लोगों को अपनी मीठी बातों में फंसाकर उनके बैंक खाते से पैसे निकाल लेते थे. सभी शातिर लोगों की उम्र 19 से 25 साल के बीच है. इनमें से एक दिलबर शाही जामताड़ा जिले के करमाटांड़ का रहने वाला है, बाकी देवघर जिले के विभिन्न थाना क्षेत्रों के रहने वाले हैं.

पुलिस ने इनके पास से 12 मोबाइल, 9 सिम और 2 लैपटॉप बरामद किए हैं. साइबर थाने की पुलिस ने सभी शातिर लोगों से महत्वपूर्ण जानकारी हासिल कर उन्हें न्यायिक हिरासत में भेज दिया है. THE NEWS POST की ओर से अपील की जाती है कि अगर आपके पास किसी अनजान नंबर से कॉल आए तो पूरी जांच पड़ताल के बाद ही अपनी निजी जानकारी साझा करें, अन्यथा आप भी ठगी का शिकार हो सकते हैं.

रिपोर्ट-ऋतुराज सिन्हा