पाकुड़ (PAKUR) : लिट्टीपाड़ा थाना पुलिस ने तेज़ कार्रवाई करते हुए चोरी की एक बड़ी वारदात का खुलासा कर दिया है. पुलिस ने 140 ग्राम चांदी और एक मोबाइल फोन बरामद कर आरोपी को गिरफ्तार किया है. जानकारी के अनुसार, 14 अगस्त 2025 को लिट्टीपाड़ा चौक स्थित एक जेवराती दुकान से 140 ग्राम चांदी व मोबाइल फोन चोरी हुआ था. इस मामले में पीड़ित रवि कुमार वर्मा के आवेदन पर मामला दर्ज किया गया.
पाकुड़ एसपी के निर्देश पर एसडीपीओ डी.एन. आज़ाद के नेतृत्व में पुलिस टीम ने छापेमारी की. इस दौरान आरोपी संजीत मंडल निवासी दराजमठ, थाना लिट्टीपाड़ा, को गिरफ्तार किया गया. आरोपी के घर से चोरी का सामान बरामद हुआ. एसडीपीओ डी.एन. आज़ाद ने बताया कि पुलिस की त्वरित कार्रवाई से यह मामला सुलझाया गया है. उन्होंने कहा कि अपराधियों के खिलाफ अभियान आगे भी जारी रहेगा.
रिपोर्ट-नंद किशोर मंडल
Recent Comments