पटना(PATNA): ऑपरेशन सिंदूर को लेकर राजधानी पटना के चौक चौराहा पर लगे दो पोस्टर सोशल मीडिया से लेकर सड़क तक चर्चा का विषय बन गए हैं. इन दोनों पोस्टरों में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को केंद्र में रखते हुए विरोधाभासी संदेश दिए गए हैं, जिसने लोगों का ध्यान आकर्षित किया है.

पहला पोस्टर "इंडियन सिटिजन फॉर नेशनल सिक्योरिटी" की ओर से लगाया गया है. इसमें ऑपरेशन सिंदूर की सफलता को सलाम करते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की फोटो के साथ लिखा गया है: "ऑपरेशन सिंदूर की सफलता के लिए भारतीय सेना और प्रधानमंत्री को हार्दिक बधाई."
यह पोस्टर सरकार और सेना के प्रति समर्थन और सम्मान प्रकट करता है.

लेकिन इसके ठीक विपरीत, दूसरा पोस्टर विरोध और व्यंग्य से भरा हुआ है. इसमें प्रधानमंत्री जैसे दिखने वाले एक व्यक्ति की तस्वीर के साथ लिखा है:
"56 इंच का सीना नहीं है, 5.6 इंच का सीना है."
और आगे लिखा गया है: "इससे बड़ा कोई झूठा नहीं. भाजपाइयों पर जो विश्वास करेगा, अपना और अपनी नस्ल का नुकसान करेगा."
पोस्टर के नीचे ‘सौजन्य – अंधभक्त’ लिखा गया है, जो सीधे तौर पर कटाक्ष की ओर इशारा करता है.

दोनों पोस्टरों की तस्वीरें अब सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रही हैं और राजनीतिक गलियारों में भी इनकी गूंज सुनाई दे रही है. एक ओर समर्थक इसे सेना और नेतृत्व के प्रति सम्मान बता रहे हैं, वहीं आलोचक इसे राजनीतिक कटाक्ष और विभाजनकारी माहौल की उपज बता रहे हैं. हालांकि वर्तमान में प्रशासन की ओर से इन पोस्टरों को लेकर कोई आधिकारिक बयान नहीं आया है. गौरतलब है कि बिहार में कुछ ही महीनों में विधानसभा चुनाव होने वाले हैं. ऐसे में पक्ष और विपक्ष का आपस में इस तरह भिड़ना और कटाक्ष कसना लाज़मी है.