टीएनपी डेस्क : ताजा जानकारी के अनुसार उत्तरी अफगानिस्तान में तगड़ा भूकंप का झटका आया है. यह भूकंप बड़ी तीव्रता वाला बताया जा रहा है. इससे हुए नुकसान का अभी फिलहाल अंदाजा नहीं लग पाया है. लेकिन जिस प्रकार की झटके थे, उससे लगता है कि नुकसान जरूर हुआ होगा. मौसम विज्ञान केंद्र के अनुसार भूकंप का केंद्र अफगानिस्तान के खुल्ल से 22 किलोमीटर दूर पश्चिम दक्षिण में और 28 किलोमीटर की गहराई में स्थित थ.
अफगानिस्तान में आए इस भूकंप के बारे में जानिए विस्तार से
अमेरिकी भूवैज्ञानिक सर्वेक्षण के अनुसार उत्तरी अफ़ग़ानिस्तान में आए इस ताजा भूकंप की तीव्रता 6.3 मापी गई है और यह खतरनाक श्रेणी में मानी जाती है. भूकंप के कारण जान माल के नुकसान का फिलहाल कोई आंकड़ा नहीं है. फिर भी सोशल मीडिया पर कुछ तस्वीरें दिखाई दे रही हैं जिससे यह लगता है कि भूकंप के झटका ने असर दिखाया है. 6.3 तीव्रता वाले इस भूकंप से लोगों में दहशत व्याप्त हो गया. हम आपको बता दें कि हाल के समय में अफगानिस्तान में भूकंप कई बार आए हैं. यह क्षेत्र सक्रिय माना जाता है. हिंदू कुश पर्वत श्रृंखला यूरेशियन और भारतीय टेक्टोनिक प्लेटों के करण यहां भूकंप ज्यादा आते हैं. भूकंप का झटका पड़ोसी देश पाकिस्तान में भी महसूस किया गया है.

Recent Comments