पटना (PATNA) : बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर आज पटना की सड़कों पर छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में हजारों छात्र पटना कॉलेज से मार्च निकालकर सड़कों पर उतरे. डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं जैसे नारों के साथ छात्रों ने सरकार से स्थानीय छात्रों के लिए आरक्षण और पहचान सुनिश्चित करने की मांग की. प्रदर्शनकारियों का कहना है कि बिहार के छात्रों के साथ अन्याय हो रहा है और स्थानीय युवाओं को प्राथमिकता देने की नीति को तुरंत लागू किया जाना चाहिए. छात्र नेता दिलीप कुमार ने स्पष्ट किया कि उनकी एकमात्र मांग डोमिसाइल नीति लागू करना है. उन्होंने कहा कि छात्र प्रतिनिधिमंडल मुख्यमंत्री से मिलकर अपनी बात रखना चाहता है और जब तक सरकार कोई ठोस कदम नहीं उठाती है तब तक आंदोलन जारी रहेगा. आपको बता दें कि इससे पहले भी 5 जून को इसी मुद्दे पर बड़ा छात्र आंदोलन हो चुका है.
पटना की सड़कों पर छात्रों का हल्ला बोल, डोमिसाइल नहीं तो वोट नहीं
बिहार में डोमिसाइल नीति लागू करने की मांग को लेकर आज पटना की सड़कों पर छात्रों का जबरदस्त प्रदर्शन देखने को मिला. छात्र नेता दिलीप कुमार के नेतृत्व में हजारों छात्र पटना कॉलेज से मार्च निकालकर सड़कों पर उतरे.
Recent Comments