रांची(RANCHI) : लंबे इंतजार के बाद कल यानी 3 जुलाई को रांचीवासियों को बड़ी सौगात मिलने वाली है. क्योंकि 3 जुलाई को रातू रोड फ्लावर का उद्घाटन होने वाला है. जानकारी के अनुसार केंद्रीय सड़क परिवहन मंत्री नितिन गडकरी इस फ्लाईओवर का उद्घाटन करेंगे. इसके लिए सभी तैयारियां पूरी हो चुकी है. सड़क किनारे से अतिक्रमण हटाकर सौंदर्यकरण का भी काम पूरा कर दिया गया है. 3 जुलाई को 11:00 बजे सुबह रांची एयरपोर्ट पर केंद्रीय परिवहन मंत्री नितिन गडकरी का आगमन होना है. यहाँ पर भारतीय जनता पार्टी प्रदेश और जिला स्तरीय कार्यकर्ताओं के द्वारा पुष्प वर्षा के साथ नितिन गडकरी का स्वागत आदिवासी रीति के अनुसार किया जाएगा. इसके बाद बिरसा चौक स्थित भगवान बिरसा मुंडा की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया जाएगा. इसके बाद रातू रोड एलिवेटेड रोड के शुभारंभ कार्यक्रम में केंद्रीय परिवहन मंत्री ओटीसी ग्राउंड में सम्मिलित होकर रातू रोड एलिवेटर रोड का उद्घाटन करेंगे.
अब जानते हैं कि रांचीवासियों को जिस फ्लाईओवर का लंबे समय से इंतजार था आखिर उसकी खासियत क्या है.......
जानिए क्या है इसकी खासियत
1. रांची के रातू रोड का यह फ्लाइओवर 400 करोड़ की लागत से बनकर तैयार हुआ है. यह कॉरिडोर 3.57 किलोमीटर लंबा है. वहीं इसका रैंप 600 मीटर लंबा है. कॉरिडोर का निर्माण कार्य 2022 में शुरू किया गया था. इस कॉरिडोर को बनने में करीब 26 महीना का समय लगा.
2. रातू रोड फ्लाईओवर को रांची की ट्रैफिक व्यवस्था की लाइफ लाइन कहा जा रहा है. क्योंकि इसके उद्घाटन के बाद सबसे पहले लोगों को भारी ट्रैफिक की समस्या से निजात मिलने वाली है. रातु रोड में अक्सर काफी लंबा जाम देखा जाता था जिसकी वजह से लोगों को काफी परेशानी का सामना करना पड़ता था. नागा बाबा खटाल से पिस्का मोड़ तक का सफर करने में पहले जहां लोगों को 30 से 60 मिनट का समय लग जाता था अभी यही सफर लोग 5 से 7 मिनट में पूरा कर पाएंगे.
3. इस फ्लाईओवर की दूसरी खासियत यह है कि इसमें नॉइस बैरियर भी लगाया जा रहा है. नाइस बैरियर लगाए जाने से आसपास रहने वाले लोगों को ट्रैफिक और गाड़ियों की शोर सुनाई नहीं देगी जिससे उन्हें किसी भी प्रकार की परेशानी का सामना नहीं करना पड़ेगा.
4. चूंकि यह फ्लावर राज भवन के निकट से गुजरता है इसलिए राज भवन की सुरक्षा को देखते हुए इस जगह पर बुलेट प्रूफ बैरियर भी लगाया गया है. ताकि वीआईपी सुरक्षा में किसी भी प्रकार की कोई दिक्कत ना हो.
5. रातू रोड घनी आबादी वाला क्षेत्र माना जाता है. ऐसे में पहले जब रात 10:00 बजे के बाद नो एंट्री खुलती थी तो बड़े-बड़े वाहनों का आना जाना शुरू हो जाता था. इससे इस रोड में सड़क दुर्घटना भी आए दिन होती थी. लेकिन अब फ्लाईओवर निर्माण के बाद सड़क दुर्घटना के मामले में भी कमी आ सकती है.
6. फ्लावर के पिलरों पर बेहतर लाइटिंग की व्यवस्था की गई है. पिलर पर तिरंगे के रंग में लाइटिंग लगाई गई है. इससे दुर्घटनाओं को रोकने में भी काफी मदद मिलेगी.
7. फ्लावर के नीचे हरी भरी प्लाटिंग घास और पौधे लगाए गए हैं. वहीं आने वाले समय में बच्चों के लिए प्ले एरिया भी विकसित करने की योजना है.
Recent Comments