चाईबासा(CHAIBASA): झारखंड में लव जिहाद की रोज एक नई कहानियां सामने आ रही है. साहिबगंज, दुमका, रांची झारखंड का कोई भी जिला इससे अछूता नहीं है, कभी बांग्लादेशी घुसपैठियों के द्वारा आदिवासी युवतियों को प्रेम जाल में फंसाने की खबर आती है, तो कभी किसी मॉडल के द्वारा मॉडलिंग इंस्टीट्यूट चलाने वाले तनवीर पर धर्म परिवर्तन के लिए दवाब बनाये जाने का आरोप लगाया जाता है. तारा शाहदेव से शुरु हुआ लव जिहाद का यह सिलसिला अब और भी तेजी से पांव पसारता नजर आ रहा है.
अमित उर्फ अदनान, नाबालिग हुई लव जिहाद का शिकार
अब इसी कड़ी में एक और नाम अमित उर्फ अदनान का सामने आया है. चांदमारी के रहने वाले अदनान खान पर आरोप है कि उसने चक्रधरपुर की एक नाबालिग को अपने प्रेमजाल में फंसाकर शारीरिक संबंध बनाया, इस बीच नाबालिग गर्भवती हो गयी. जब पीड़िता ने शादी का दवाब बनाया तो वह किसी ना किसी बहाने इसे टालता रहा. इस बीच पीड़िता कई बार गर्भवती भी हुई, लेकिन वह हर बार उसका गर्भपात करवाया जाता रहा.
मोहब्बत में धोखा
पीड़िता का कहना है कि अदनान जब भी उससे मिलता अपने आप को अमित बताता, अपना पता वह बिहार का बताता, वह चक्रधरपुर में ही रहकर ई रिक्सा चलाता था. उसका पिता चक्रधरपुर में ही एक रेलकर्मी है. दोनों के बीच यह जान पहचान धीरे धीरे दोस्ती में बदल गयी और फिर यह दोस्ती मोहब्बत में तब्दील हो गयी. इस दौरान उसे कभी भी अमित होने पर शक नहीं हुआ, लेकिन शक की सुई तब टिक टिक करने लगी जब वह गर्भवती हो गयी. वह शादी से आनाकानी करने लगा, इस बीच दोनों ने देवगांव स्थित शिव मंदिर में शादी भी रचाया और अपना घर ले गया. लेकिन एक दिन बाद ही वह उसे वापस घर छोड़ दिया, इधर उसके पेट में उसका गर्भ पलता रहा. लेकिन अदनान उसे घर ले जाने के बजाय उस पर गर्भपात का दवाब बनाने लगा, जिसके बाद पीड़िता ने अपनी मां के साथ चक्रधरपुर थाना शिकायत दर्ज करवायी. पीड़ित का दावा है कि वह इस रिश्ते में कई बार पहले भी गर्भवती हो चुकी है, लेकिन हर बार उसे झूठी तसल्ली देकर गर्भपात करवाया जाता रहा. इस संबंध में चक्रधरपुर थाना प्रभारी चंद्रशेखर कुमार ने बताया कि महिला थाना में पीड़ित ने शिकायत दर्ज करवाई है. मामले की जांच कर कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments