समस्तीपुर(SAMASTIPUR): बिहार के समस्तीपुर जिले से भीड़ का खौफनाक चेहरा सामने आया है. जहां दो अपराधियों को लोगों ने पीट-पीटकर जान ले लिया है. दरअसल समस्तीपुर में बेखौफ अपराधियों ने कारोबारी दो सगे भाइयों को गोली मारकर जख्मी कर दिया. वहीं अपराधियों को स्थानीय लोगों ने पकड़ लिया और फिर इतना पीटा कि उनकी जान ले ली. वहीं अन्य अपराधी भागने में सफल हो गये.

बिहार में दिखा भीड़ का खौफनाक चेहरा

मिली जानकारी के मुताबिक दो सगे भाइयों को जब गोली मारी गई तो स्थानीय लोगों की मदद से उन्हें इलाज के लिए अनुमंडलीय अस्पताल में भर्ती कराया गया. जहां से प्राथमिक उपचार के बाद हायर सेंटर रेफर किया गया, जिसके बाद परिजनों के द्वारा इलाज के लिए बेगूसराय ले जाया गया है. जख्मी कारोबारी भाई की पहचान अनुराग रंजन और अभिषेक रंजन के रूप में की गई है. मॉब लिंचिंग के शिकार हुए दो अपराधी को पकड़ कर जमकर पिटाई की गई जिसमें दोनों अपराधी की मौके पर मौत हो गई.

मामले की जांच में जुटी पुलिस

घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुटकर तफ्तीश शुरू कर दी है. पुलिस के तमाम वरीय पदाधिकारी पुलिस अधीक्षक अशोक मिश्रा पहुंच कर मामले की जांच कर रहे है और पूरी घटना पर नजर बनाए हुए है. अपराधी की अभी पहचान नहीं हुई है. लूट की रकम भी अभी स्पष्ट नहीं हो पायी है. एफएसएल टीम को बुलाई गई है. हालांकि पुलिस के तरफ से अभी तक कोई अधिकारिक बयान नहीं आया है. दोनों मृतक बदमाश को पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेजने की तैयारी में पुलिस जुट गई है.