देवघर (DEOGHAR) : कभी सरकारी बाबू बनकर पीएम किसान योजना का लाभ दिलाने, तो कभी फ़र्ज़ी बैंक अधिकारी बनकर तो कभी फ़ोन पे यूजर को कैशबैक का प्रलोभन देने के नाम पर ठगी करने वाले डिजिटल ठगों को ठगी करते रंगे हाथ देवघर पुलिस ने गिरफ्तार किया है. पुलिस अधीक्षक अजीत पीटर डुंगडुंग को मिली गुप्त सूचना के आधार पर देवघर साइबर थाना की पुलिस ने मोहनपुर के चौपा जंगल से गिरफ्तार किया है. गिरफ्तार 5 शातिरों में से दो अपने सगे भाई है. ये दोनों सोनारायठाढ़ी के रहने वाले जमशेद अंसारी के 28 वर्षीय पुत्र मोहम्मद बाबर अंसारी और 19 वर्षीय पुत्र लालबाबू अंसारी है. इसके अलावा पुलिस ने इसी थाना क्षेत्र का रहने वाला शैलेंद्र कुमार मंडल और नज़रुल अंसारी को गिरफ्तार किया है.

वहीं पांचवा शातिर अपराधी पत्थड्डा ओपी का रहने वाला पप्पू कुमार दास है. ये सभी शातिर फ़र्ज़ी मोबाइल नंबर का इस्तेमाल कर देश भर के लोगों को कॉल करते थे और उनके मोबाइल नंबर पर लिंक या मैसेज भेजकर भोले भाले लोगो को कई तरह का प्रलोभन देते हुए उनसे उनके बैंक खाते की जानकारी प्राप्त कर लेते थे. फिर बड़ी चालाकी से लोगो के बैंक खाते में जमा पूंजी उड़ा लेते थे. गिरफ्तार पांचो शातिरों के पास से 5 मोबाइल और 4 सिम पुलिस ने बरामद की है. सभी मोबाइल नंबर का ऑनलाइन शिकायत भी दर्ज है. पुलिस ने पांचो साइबर अपराधियों से इनके अन्य सदस्यों की जानकारी प्राप्त कर सभी को न्यायिक हिरासत में भेज दी है.

रिपोर्ट-ऋतुराज