TNP DESK- भारत के दिग्गज उद्योगपति और हिंदुजा ग्रुप के चेयरमैन गोपीचंद हिंदुजा का 85 वर्ष की आयु में लंदन के एक अस्पताल में निधन हो गया. उनके निधन से भारतीय और वैश्विक व्यापार जगत में शोक की लहर दौड़ गई है. गोपीचंद हिंदुजा, हिंदुजा ब्रदर्स में दूसरे नंबर के भाई थे और ग्रुप के चेयरमैन के रूप में उन्होंने समूह के व्यवसाय को वैश्विक स्तर तक पहुंचाया.

Sunday Times Rich List के अनुसार हिंदुजा परिवार ब्रिटेन का सबसे अमीर परिवार था. उनकी कुल संपत्ति 40 अरब पाउंड करीब 4.2 लाख करोड़ रुपये से अधिक आंकी गई थी.

वैश्विक स्तर पर फैलाया हिंदुजा साम्राज्य

गोपीचंद हिंदुजा ने अपने भाई श्रीचंद हिंदुजा के साथ मिलकर हिंदुजा ग्रुप को ऑटोमोबाइल, बैंकिंग, ऊर्जा, स्वास्थ्य, आईटी, और रियल एस्टेट जैसे क्षेत्रों में मजबूती से स्थापित किया. Ashok Leyland, IndusInd Bank, और Gulf Oil जैसी कंपनियां हिंदुजा समूह का हिस्सा हैं, जो आज भारत की औद्योगिक रीढ़ मानी जाती हैं.

उद्योग जगत में शोक की लहर

प्रधानमंत्री, प्रमुख उद्योगपतियों और बिजनेस जगत के नेताओं ने उनके निधन पर गहरा दुख व्यक्त किया है.