Ranchi- धनबाद के सियासी अखाड़े में सरयू राय की बैंटिग बदस्तूर जारी है, लेकिन इस बार बल्ले का रुख ढुल्लू महतो के बजाय पीएम मोदी की ओर मुड़ता नजर आ रहा है. अपने ताजातरीन बयान में सरयू राय ने पीएम मोदी को निशाने पर लेते हुए कहा कि चार सौ पार का नारा को सार्थक करने के लिए क्या अपराधियों को भाजपा का टिकट थमाया जायेगा. क्या भाजपा इस हद तक जा सकती है. सरयू राय ने दावा किया कि भाजपा प्रदेश अध्यक्ष से लेकर दिल्ली दरबार तक वह यह खबर पहुंचा चुके हैं कि धनबाद से भाजपा का प्रत्याशी एक अपराधी है. इसकी उम्मीदवारी से पीएम मोदी की छवि दागदार हो रही है, बावजूद इसके भाजपा ने अपना प्रत्याशी नहीं बदला.

पूरा नहीं होने वाला है चार सौ का सपना

सरयू राय ने कहा कि जिस तरीके से ढुल्लू महतो की ओर से प्रिंस खान की बैटिंग हो रही है, उसके बाद तो संदेह की गुंजाईश रही ही नहीं की ढुल्लू महतो का धनबाद के अपराधियों और गैंगस्टरों के साथ कैसी दोस्ती है. उसके अपराध की एक-एक अपराधी की उनके पास है, किस प्रकार कोयले की अवैध कमाई से छोटे छोटे बच्चों के नाम भी करोड़ों संपत्ति खड़ी गयी, यह अचरज में डालने वाला है. बावजूद इसके भाजपा अभी भी ढुल्लू महतो को पीछे हटाने को तैयार नहीं है. यह धनबाद को लोगों के लिए चिंता का विषय है. क्या धनबाद की जनता पीएम मोदी के चार सौ पार के नारे को पूरा करने के लिए अब अपराधियों को अपना जनप्रतिनिधि बनायेगी, यदि ढुल्लू महतो जैसा अपराधी उसका रहनुमा बन गया तो शहरीयों की हालत क्या होगी. इसके साथ ही कांग्रेस से एक साफ सुधरी छवि का प्रत्याशी का आह्वान करते हुए सरयू राय ने कहा कि यदि  इस सीट पर कोई  मजबूत उम्मीदवार नहीं मिल रहा है, तो वह अखाड़े में कूदने को तैयार है, बशर्ते की कांग्रेस उनकी उम्मीदवारी को समर्थन देने की घोषणा करे.

आप इसे भी पढ़ सकते हैं

LS POLL 2024: गोड्डा के सियासी दंगल में निशिकांत के मुकाबले कौन! प्रत्याशी एलान में देरी सियासी रणनीति का हिस्सा या फिर इंडिया गठबंधन में चेहरों का टोटा

“सरहुल की झांकियां आक्रोश की स्वाभाविक अभिव्यक्ति” सुप्रियो का दावा महाराष्ट्र-छत्तीसगढ़ के बाद अब सारंडा के जंगल पर है भाजपा की गिद्ध दृष्टि

कालकोठरी में भरत मिलाप! सियासी फौज के साथ बसंत सोरेन का पूर्व सीएम हेमंत से होटवार जेल में मुलाकात, प्रत्याशी चयन से लेकर उलगुलान महारैली पर संवाद

LS POLL 2024: 'सत्य परेशान हो सकता है पराजित नहीं' पूर्व सीएम हेमंत का होटवार जेल से विजय हांसदा को जीत का गुरुमंत्र 

"विनोद सिंह कोडरमा में इंडिया गठबंधन का अधिकृत उम्मीदवार नहीं" चुनाव लड़ने की खबरों के बीच जयप्रकाश वर्मा का बड़ा एलान,  झामुमो के टिकट पर ठोंकेगे ताल

झारखंड में इंडिया गठबंधन को एक और झटका! कोडरमा से निर्दलीय ताल ठोंकने की तैयारी में जयप्रकाश वर्मा, मुश्किल में फंस सकती है विनोद सिंह की राह