भागलपुर(BHAGALPUR): विश्व प्रसिद्ध श्रावणी मेला में कांवड़ियों का सैलाब देखते ही बनता है. कई कांवड़िया कई तरह के कांवड़ की सजावट कर अजगैबीनाथ से देवनगरी बैद्यनाथ धाम के लिए रवाना होते हैं. उसी क्रम में आज इस साल सबसे लंबा 108 फीट का कांवड़ लेकर पटना के कांवड़ियों का जत्था सुल्तानगंज से जल लेकर बाबा धाम रवाना हुआ. इस जत्थे में 108 कांवड़िया हैं. यह दल एकता का संदेश दे रहा है. पटना के कंकड़बाग स्थित योगी वीर शिव मंदिर से यह कांवड़िया का जत्था सुल्तानगंज पहुंचा. भक्तों ने कहा कि लोग एक कांवड़ लेकर जाते हैं लेकिन हम लोग 108 फीट का कांवड़ लेकर यह संदेश दे रहे हैं कि एकता में ही बल है.
Recent Comments