जहानाबाद(JEHANABAD)- जहानाबाद मूर्ति विसर्जन के दौरान बड़ा हादसा हो गया. दरधा नदी में गहरे पानी में 4 बच्चे डूब गए. आसपास के ग्रामीणों के सहयोग से 3 बच्चे को सुरक्षित नदी से निकाला गया. लेकिन एक बच्चे की तलाश अभी भी जारी है.
गोताखोर की मदद से बच्चे की तलाश जारी
बताया जाता है कि इंडियन पब्लिक स्कूल के बच्चे शहर के आदर्श नगर मोहल्ले के समीप दरधा नदी में सोमवार को सरस्वती माता के मूर्ति का विसर्जन कर रहे थे. इसी दौरान 4 बच्चे गहरे पानी में चले गए. जिसके बाद 3 को सुरक्षित नदी से निकाल लिया गया. एक बच्चा जिसका नाम हिमांशु कुमार बताया गया है जो भिटिया गांव का निवासी रंजीत शर्मा का पुत्र है वो नदी में डूबा हुआ है. गोताखोरों की मदद से उसकी तलाश जारी है. इस घटना की सूचना नगर थाने के पुलिस को दी गई. घटनास्थल पर पुलिस और अंचलाधिकारी पहुंच चुके हैं. गोताखोरों की मदद से बच्चे की तलाश जारी है. लेकिन समाचार लिखे जाने तक बच्चा बरामद नहीं हो पाया है. इस हादसे के बाद उसके परिवार जनों में कोहराम मच गया है.
लोगों ने विद्यालय के संचालक पर लगाया आरोप
बता दें कि गोताखोर लगातार नदी में बच्चे की खोज कर रहे हैं. बताया जाता है कि बच्चा इंडियन पब्लिक स्कूल के हॉस्टल में रहकर पढ़ाई करता था. विद्यालय में सरस्वती पूजा का आयोजन किया गया था और आज सोमवार को उसका विसर्जन किया जा रहा था. इसी दौरान ये हादसा हुआ. पुलिस प्रशासन का कहना है कि जल्द ही बच्चे का तलाश कर लिया जाएगा. इस घटना की सूचना जैसे ही शहरवासी को लगी, बड़ी संख्या में लोग घटनास्थल पर पहुंच चुके हैं. लोग विद्यालय के संचालक पर लापरवाही का आरोप लगा रहे हैं . लोगों का कहना है कि संचालक द्वारा सही ढंग से बच्चों को मार्गदर्शन नहीं किया गया इसी के कारण इतनी बड़ी घटना घटी.
Recent Comments