पटना(PATNA)- बिहार में शराब कारोबारियों को पकड़ने के लिए इन दिनों ड्रोन कमरों का इस्तेमाल हो रहा है. सुनसान इलाकों में ड्रोन कैमरे अपने आसमानी नजर से ना केवल शराब के अवैध अड्डों तक पहुंच रहे हैं, बल्कि ड्रोन कैमरों की खौफ से धंधेबाज भागते फिर रहे हैं.

ड्रोन के रेस्क्यू ऑपरेशन में दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाते दिखे अधिकारी  

हाजीपुर में दियारा के सुनसान इलाकों में शराब के अवैध अड्डों पर नजर रखने के लिए लगातार ड्रोन कैमरों का इस्तेमाल हो रहा है. अधिकारी ड्रोन कैमरों के साथ लगातार छापेमारी कर रहे हैं लेकिन ड्रोन कैमरे के इस स्पेशल ऑपरेशन में आज एक हादसा हो गया. छापेमारी करने निकले ड्रोन की क्रैश लैंडिंग हो गई. दरअसल उत्पाद विभाग की टीम ने देसरी थाना क्षेत्र के दियारा इलाके में शराब कारोबारियों की तलाश के लिए ड्रोन कैमरा उड़ाया. ड्रोन कैमरों में धंधेबाजों की तस्वीर मिली तो ड्रोन ने शराब धंधेबाजों का पीछा किया. ड्रोन कैमरों को देख शराब कारोबारी सरपट भागने लगे. आसमान में उड़ रहा ड्रोन भी धंधेबाजों के पीछे पड़ गया. जमीन पर भागते धंधेबाज और आसमान से पीछा करता ड्रोन धंधेबाजों की तस्वीर भेज रहा था. लेकिन इसी बीच ड्रोन कैमरे की क्रैश लैंडिंग हो गई. धंधेबाजों का पीछा करते करते ड्रोन नेटवर्क से बाहर निकल गया. तेज हवा की वजह से ड्रोन कैमरा की गंगा नदी वाले इलाके में क्रैश लैंडिंग हो गई. हादसे के बाद उत्पाद विभाग की टीम दियारा इलाके में सर्च ऑपरेशन चलाती दिखी. लेकिन देर शाम तक चले सर्च ऑपरेशन के बावजूद ड्रोन नहीं मिला. ड्रोन नेटवर्क से बाहर हो गया था.