नवादा(NAWADA): रजौली थाना क्षेत्र के बांके मोड़ समीप घर में रहे महिलाओं के साथ 40 की संख्या में दबंगों ने मारपीट की. इस घटना की सूचना पुलिस को दी गई. लेकिन घटनास्थल पर पुलिस के पहुंचते ही सभी लोग भाग खड़े हुए. वहीं पीड़िता हेमंती देवी ने बताया कि बीते शुक्रवार की दोपहर लगभग ढाई बजे उनकी बेटी गुड़िया कुमारी और सास घर पर थी. तभी गांव के ही अनिल यादव और उसके साथ महिला व पुरुष मिलाकर कुल 40 लोगों की संख्या में घर पर चढ़कर गाली-गलौज करने लगे.
यह है पूरा मामला
बता दें कि वे लोग महिला के घर पर बाहर से ईंट-पत्थर चलाने लगे. इसके साथ ही जबरदस्ती में घुसकर उनकी बेटी व बूढ़ी सास के साथ मारपीट भी की. घर में रखे सामानों को फेंकने लगे. साथ ही चूल्हा,चारपाई,चौकी व छप्पर आदि सामानों को तोड़-फोड़ दिया. इसके बाद पड़ोसियों द्वारा इस घटना की सूचना थाने को दी गई. जब पुलिस आयी तो सभी भाग खड़े हुए. साथ ही धमकी देते गए कि अगर थाना में केस करोगी तो परिवार समेत जान से मार देंगे. पीड़िता ने बताया कि मेरे पति अमावां गांव में स्थित मध्य बिहार ग्रामीण बैंक में कार्यरत हैं. पीड़िता द्वारा पति को फोन पर इसकी सूचना दी गई. पति के साथ जब थाना लिखित आवेदन देने पहुंची तो मौजूद रहे दारोगा साहब ने बोला कि पिछली रात को बारात में डीजे बजने में झगड़ा कर अगले का सर फोड़ दियें हैं और उल्टा केस करने आई है. साथ ही महिला सिपाहियों को हमें पकड़ कर हाजत में बन्द करने को कहा. पीड़िता ने बताया कि घटना का एकमात्र कारण बृहस्पतिवार को गांव के ही बारात में डीजे पर नाचने के दौरान मेरे बेटे व अनिल यादव के बेटे के बीच झगड़ा है. सभी लोग दबंग प्रवृत्ति के हैं. पीड़िता ने बताया कि अगर न्याय नहीं मिला तो वे पुलिस अधीक्षक व जिलाधिकारी से इसकी शिकायत करेंगे. वहीं थानाध्यक्ष सह इंस्पेक्टर दरबारी चौधरी ने बताया कि पीड़िता द्वारा आवेदन प्राप्त नहीं हुआ है. आवेदन दिए जाने के आलोक में दोषियों के विरुद्ध उचित कानूनी कार्रवाई की जाएगी.
Recent Comments