गया(GAYA)- गया में पतंजलि ब्रांड का नकली उत्पादन चल रहा है. 20 लाख रुपए से अधिक के पतंजलि ब्रांड का नकली समान जब्त किया गया है. सरसों तेल, आशीर्वाद आटा, सहित कई सामान जब्त किए गए हैं. वहींं मुख्य आरोपी पुलिस के हत्थे चढ़ गया है. इसके साथ ही रामपुर थाना में एफआईआर भी दर्ज की गई है. वहीं अन्य आरोपी की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी की जा रही है.
ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस और पुलिस ने की छापेमारी
वहीं, इस संबंध में अंजनी कुमार फील्ड ऑफिसर ब्रांड प्रोटेक्शन सर्विस प्राइवेट लिमिटेड ने बताया की हमारी कंपनी को इमामी लिमिटेड, मेडिको लिमिटेड एवं अन्य कई सारी कंपनियों के ब्रांड की सेफ्टी देखती है.अगर कहीं पर नकली प्रोडक्ट सेल होता है तो पुलिस के साथ एफडी अथॉरिटी के साथ उस जगपर रेड करते हैं. इसके साथ ही आरोपी के खिलाफ एफआईआर दर्ज करवाते हैं. उन्होंने कहा कि महीनों से सूचना मिल रही थी कि बिहार शरीफ और गया दोनों जगहों पर नकली प्रोडक्ट का सेल किया जा रहा है. हमारी टीम पहले बिहार शरीफ जाकर देखा तो वहां पर पता चला कि सिर्फ उसका दुकान है जबकि उसका फैक्ट्री गया में है.हमारी टीम गया और एसपी हरप्रीत कौर से बात की. गया एसएसपी के निर्देश पर रामपुर पुलिस की टीम ने हमारी टीम साथ छापेमारी की. लाखों का फिनिक्स प्रोडक्ट एवं अनफिनिश प्रोडक्ट रॉ मैटेरियल, रैपर, मशीनरी सब कुछ मिला है. छापेमारी में कम से कम 20-21 लाख का नकली प्रोडक्ट बरामद हुआ है.इसके साथ ही दो अभियुक्त पर केस किया गया है. मुख्य अभियुक्त को गिरफ्तार कर लिया गया है.
Recent Comments