टीएनपी डेस्क (TNP DESK)  : हर्ष फायरिंग ने एक बार फिर खुशी के माहौल को मातम में बदल दिया है. मामला बिहार के अरवल जिले का है जहां शादी के दौरान हर्ष फायरिंग से दुल्हन की भाभी को गोली लगी और उनकी मौत हो गई.

प्राप्त जानकारी के अनुसार अरवल जिले के कलेर बाजार में कमलेश चौधरी के घर में बेटी की शादी थी. हंसी-खुशी के माहौल में जयमाला की तैयारी शुरू हुई. इसी बीच किसी ने अपने अवैध हथियार से फायरिंग कर दी. गोली दुल्हन की भाभी को लगी. अचानक चीख-पुकार की आवाज आने लगी. आनन फानन में जख्मी महिला को अस्पताल ले जाया गया जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया.

इसके बाद आनन फानन में शादी की रसम पूरी की गई और इसके बाद परिजन शव लेकर फरार हो गए. मृतका की पहचान पालीगंज थाना क्षेत्र परियो गांव की सावित्री देवी के रूप में की गई है. वह दुल्हन की ममेरी भाभी थी. बहरहाल पुलिस शव की बरामदगी के लिए लगातार छापेमारी कर रही है. अवैध हथियार से फायरिंग करने वाले पर कार्यवाही की बात पुलिस ने की है.