पटना (PATNA) : सोमवार को बिहार सरकार 2022 23 का बजट सदन में पेश किया है. वित्त मंत्री तार किशोर प्रसाद ने बजट पेश की. सरकार द्वारा पारित बजट को लेकर नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने अपनी पहली प्रतिक्रिया दी है. दिल्ली से पटना पहुंचे तेजस्वी यादव ने मंगलवार को पटना एयरपोर्ट पर पत्रकारों से बातचीत करते हुए कहा कि बजट में कुछ नया नहीं है. सब घिसा पिटा बजट है. सरकार में बजट का आकार भले ही बढ़ा दिया हो, लेकिन इसमें कुछ नया नहीं है.

रोजगार पर कोई योजना नहीं

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने कहा कि बजट पर चर्चा 4 फरवरी को होगी. हम अपना पक्ष रखेंगे. लेकिन कल राज्यपाल के अभिभाषण पर सदन के अंदर हम अपने पार्टी का पक्ष रखेंगे. तेजस्वी ने कहा कि बजट में युवाओं को रोजगार देने की कोई योजना नहीं है, जबकि सरकार ने चुनाव से पहले 19 लाख रोजगार देने का वादा किया था. नेता प्रतिपक्ष ने कहा कि पिछले साल सरकार ने जो बजट पेश की थी, उसका पैसा अभी तक खर्च नहीं कर पाए. इसलिए नीतीश सरकार के बजट पर बिहार की जनता को भरोसा नहीं है.