पटना (PATNA) : राजधानी पटना में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो चुके हैं. उनमें पुलिस और कानून का कोई डर नहीं बचा है. ताजा घटना मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर की है, जहां अपराधियों ने सड़क पर दिनदहाड़े एक शख्स को धारदार हथियार से मार कर लहु-लुहान कर दिया. घायल शख्स नालंदा मेडिकल कॉलेज अस्पताल में जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहा है. घटना के बाद से पूरे इलाके में सनसनी मची है.
क्या है मामला?
मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर में उस वक्त अफरा-तफरी मच गई, जब सरेआम सड़क पर दौड़ा-दौड़ा कर श्रवण यादव नाम के शख्स की अपराधियों ने जमकर पिटाई कर दी. अपराधियों का इससे भी दिल नहीं भरा तो धारदार हथियार से कई जगह वार कर श्रवण को लहू-लुहान कर दिया. घायल के परिजनों के मुताबिक रानीपुर के ही निवासी वकील यादव, सुरेंद्र यादव और संगीता देवी ने श्रवण यादव की बेरहमी से पिटाई की है. धारदार हथियार से शरीर में कई जगह बेरहमी से काटा भी है. सूत्रों के मुताबिक घायल शख्स को 70 टांके लगे हैं. इसके बाद इलाके में हड़कंप मच गया. पीड़ित परिजनों ने बताया कि घटना के बाद ही उन्होंने मेहंदीगंज थाना में आवेदन दे दिया है. लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई है. इससे अपराधी और बेलगाम हो गए हैं. देखना होगा कि खबर चलने के बाद पुलिस क्या कार्रवाई करती है.
Recent Comments