भागलपुर (BHAGALPUR)- बिहार के भागलपुर जिले में गुरुवार रात जोरदार धमाके में 7 लोगों की मौत हो गयी है. जानकारी के अनुसार भागलपुर तातारपुर थाना क्षेत्र के काजबली चक में देर रात एक घर में हुए धमाके में एक मासूम सहित छह लोगों की मौत हो गई. जबकि कई बुरी तरह जख्मी हो गए. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मकान जमींदोज हो गए.
चार किलोमीटर दूर तक धमाके की गूंज
बता दें, धमाके से तकरीबन एक किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया, जबकि धमाके की गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दिए. धमाके से आसपास के बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त होकर जमींदोज हो गया. सूत्रों के मुताबिक धमाका इतना जबरदस्त था कि तीन मकान ध्वस्त हो गए. वहीं आस-पास के कई मकानों के दीवारों को भी भारी नुकसान पहुंचा है. वहीं बगल के घरों में सो रहे लोग तक बुरी तरह जख्मी हो गए. भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि जिस बिल्डिंग में धमाका हुआ, वहां आतिशबाजी का सामान बनता था. ये जांच का विषय है कि धमाके की असली वजह क्या थी.
Recent Comments