टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : भागलपुर ब्लास्ट मामले में अब तक 12 लोगों की मौत हो गई है.  मरने वालों में एक महिला और एक बच्चा शामिल हैं. एक दर्जन से ज्यादा घायल हो गए हैं जिनका इलाज मायागंज अस्पताल में चल रहा है. उसमें कई की हालत नाजुक है. बम निरोधक दस्ता और एफएसएल की टीम घटनास्थल पर पहुंचकर जांच कर रही है. एसडीआरएफ की टीम भी घटनास्थल पर पहुंची है.

पीएम ने की सीएम से बात

इस घटना पर पीएम नरेंद्र मोदी ने दुख जताया है. पीएम ने इस बाबत बिहार के सीएम नीतीश कुमार से बातचीत की. पीएम मोदी ने कहा कि बिहार के भागलपुर में विस्फोट से हुई मौत की खबर दर्दनाक है. मैं घायलों के शीघ्र स्वस्थ होने की कामना करता हूं. वहीं पुलिस-प्रशासन की लापरवाही का मामला भी उठा रहा है. जानकारी के मुताबिक बम ब्लास्ट को लेकर आईबी ने पहले से ही स्थानीय प्रशासन को आगाह किया था. इसे गंभीरता से नहीं लेने के कारण इतने लोगों का जान गंवानी पड़ गई.

क्या है मामला

तातारपुर थाना क्षेत्र के काजवलीचक मोहल्ले में गुरुवार रात करीब पौने 12 बजे  ब्लास्ट हुआ. जिस बिल्डिंग में ये धमाका हुआ, वो कोतवाली से सिर्फ 100 मीटर की दूरी पर थी. ब्लास्ट में तीन मंजिला इमारत ढह गई.  बहरहाल घटना स्थल से मलबा हटाया जा रहा है. मलबे में और लोगों के फंसे होने की आशंका है. भागलपुर डीआईजी सुजीत कुमार ने कहा कि शुरुआती जांच में बारूद और अवैध पटाखा और देसी बम से धमाके की बात सामने आई है. एफएसएल की टीम की जांच के लिए पहुंची है. धमाका इतना जबरदस्त था कि कई मकान जमींदोज हो गए. धमाके से तकरीबन एक किलोमीटर तक का पूरा इलाका दहल गया, जबकि धमाके की गूंज 4 किलोमीटर तक सुनाई दिए. धमाके से आसपास के  बिल्डिंग पूरी तरह से ध्वस्त होकर जमींदोज हो गए. बगल के घरों में सो रहे लोग तक बुरी तरह जख्मी हो गए. भागलपुर के डीएम सुब्रत कुमार सेन का कहना है कि जिस बिल्डिंग में धमाका हुआ, वहां आतिशबाजी का सामान बनता था. हालांकि पुख्ता तौर पर जांच के बाद ही कोई नतीजा सामने आएगा.