टीएनपी डेस्क (TNP DESK) : पार्टी विरोधी गतिविधि के आरोप में राजद के दो दिग्गज नेता छह साल के लिए निष्कासित कर दिए गए हैं. इस बाबत बिहार प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह ने पत्र जारी कर विधायक गुलाब यादव और पूर्व विधायक महेश्वर सिंह को पार्टी से बाहर कर दिया है.
बता दें कि गुलाब यादव झंझारपुर के पूर्व विधायक हैं. वहीं महेश्वर सिंह पूर्वी चंपारण के हरसिद्धि के पूर्व विधायक हैं. जानकारी के मुताबिक विधान परिषद चुनाव में पार्टी के घोषित उम्मीदवार विरूद्ध उन्होंने प्रचार किया था. इस मामले में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने भी उन्हें रोका था, पर वे नहीं माने. इसके बाद पार्टी ने यह फैसला लिया है.
Recent Comments