समस्तीपुर (SAMASTIPUR) : बिहार में काले धन के कुबेर के अफसर पर निगरानी का शिकंजा कसा. विशेष निगरानी इकाई ने बड़ी कार्रवाई करते हुए समस्तीपुर के सहायक जिला आपूर्ति पदाधिकारी नवीन कुमार के ठिकानों पर शुक्रवार को छापेमारी की. नवीन कुमार पर आरोप है कि उन्होंने आय से 2 करोड़ 17 लाख रुपए से अधिक की संपत्ति अर्जित की है.

निगरानी की टीम ने उनके समस्तीपुर स्थित कार्यालय और बेगूसराय स्थित आलीशान मकान पर एक साथ छापेमारी की. जानकारी के अनुसार शिकायत दर्ज होने के बाद से ही  विशेष निगरानी इकाई ने मामले की तफ्तीश शुरू कर दी थी. आरोपी के खिलाफ पुख्ता सबूत मिलते ही उनके ठिकानों पर धावा बोल दिया.  

जानकारी के मुताबिक बेगूसराय स्थित आलीशान मकान में जब विशेष विशेष निगरानी की टीम पहुंची तब उस समय टीम के सदस्यों के साथ दुर्व्यवहार किया गया. आरोपी अधिकारी के परिजनों ने टीम को धमकी भी दी. सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार आरोपी के ठिकानों से नगद राशि, जमीन खरीद के कागजात, जीवन बीमा में निवेश, फिक्स डिपोजिट आदि में करोड़ों के निवेश के सबूत मिले हैं.