टीएनपी डेस्क (TNPDESK) : बिहार में इन दिनों अपराधी बेलगाम हो गए हैं. लगातार लूट और हत्या की वारदात को अंजाम दे रहे हैं. ऐसा ही मामला भोजपुर जिले के गजराजगंज ओपी क्षेत्र के बीबीगंज से सामने आया. जहां दिन दहाड़े लूटेरों ने  दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक में धावा बोल दिया और  10 लाख रुपए  लूट कर फरार हो गए. बताया जा रहा है कि अपराधी चार की संख्या में थे, जो दो बाइक पर सवार होकर आये थे.

 बैंक में अंदर घुसते ही अपराधियों ने एक स्टाफ और ग्राहक को गन प्वांइट पर ले लिया. उसके बाद रुपए लूट भाग निकले. लूट की इस बड़ी वारदात से इलाके में सनसनी मच गई. सूचना मिलने पर एसपी विनय तिवारी और एएसपी हिमांशु दलबल के साथ  घटनास्थल पर पहुंचे और छानबीन में जुट गए हैं. एसपी विनय कुमार तिवारी ने बताया कि पुलिस अपराधियों की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी कर रही है. जल्द सभी अपराधी पुलिस गिरफ्त में होंगे.

सोमवार की दोपहर चार की संख्या में बाइक सवार हथियारबंद अपराधी बीबीगंज बाजार स्थित दक्षिण बिहार ग्रामीण बैंक शाखा में आ धमके, इसके बाद पहले उन्होंने हथियार के बल पर बैंक के गेट पर रहे सिक्योरिटी गार्ड से मारपीट की. बैंक में प्रवेश कर गए. हथियार का भय दिखाकर सभी को साइड होने को कहा. साइड नहीं होने पर गोली मारने की धमकी भी दी. इसके बाद उन्हें बंधक बनाकर कैश काउंटर से लाखों रुपए लूट लिए. लूट की घटना को अंजाम देने के बाद चारों हथियारबंद अपराधी बाइक से आरा की ओर भाग निकले.