पटना (PATNA) :  पटना सिटी के गुलजार बाग स्टेशन पर  महिला दिवस के मौके अलग अलग ही नजारा दिखा. यहां  टिकट काउंटर से लेकर जीआरपी में भी महिलाएं की तैनाती देखी गई. जहां महिला रेलवे कर्मचारी निष्ठा पूर्वक अपने काम करती नजर आ रही है. वहीं हरी झंडी दिखा कर ट्रेन को स्टेशन से रवाना करते भी नजर आई. महिला साफ -सफाई के काम में भी नजर आई. स्टेशन मास्टर के रूप के कार्य कर रही महिला का कहना था कि आज पूरे देश में महिलाएं हर क्षेत्र में काम कर रही हैं. ऐसे में देश के सभी महिलाओं को सीख लेने की जरूरत है और उन्हें भी आगे बढ़कर काम करने की जरूरत है. ताकि वे भी सम्मानित हो और उन्हें आगे बढ़ने का उत्साह मिले. साथ ही लोगों से महिलाओं को सम्मान देने की अपील भी की है.