गोपालगंज(GOPALGANJ)- गोपालगंज में बुधवार को एक भीषण बम धमाका हुआ है. इससे घटना स्थल पर एक व्यक्ति की मौत की हो गयी है. जबकि एक अन्य व्यक्ति घायल है. घायल को सदर अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां चिकित्सकों ने स्थिति को नाजुक देखते हुए गोरखपुर रेफर कर दिया है. घटना फुलवरिया थाना क्षेत्र के बथुआ बाजार की है. मृतक का नाम 45 वर्षीय हलीम अंसारी है. घायल का नाम अख्तर अंसारी बताया गया, जो मृत हलीम अंसारी का पुत्र है. बताया जाता है कि यह घटना जहां हुई है, वहां पर पटाखे की फैक्ट्री थी और अवैध तरीके से पटाखे का निर्माण किया जा रहा था. इसी दौरान असावधानी की वजह से यह बम धमाका हुआ है.  

अवैध तरीके से पटाखे का होता था निर्माण

स्थानीय लोगों के मुताबिक यह धमाका इतना तेज था कि एक शख्स की मौके पर ही मौत हो गई.  उसके शरीर के परखच्चे उड़ गए थे. जबकि जिस घर में धमाका हुआ है उस घर की दीवार और कई कमरे भी पूरी तरह से क्षतिग्रस्त हो गए हैं. घटना की सूचना मिलने के बाद एसपी आनंद कुमार और डीएम डॉ नवल किशोर चौधरी भी मौके पर पहुंच कर मामले की जांच में जुट गए हैं.

बिहार में बम धमाके की यह दूसरी बड़ी घटना

घटना स्थल पर पहुंचे एसपी आनंद कुमार ने बताया कि एक मकान में विस्फोट हुआ है जिसमें हलीम अंसारी की मौत हुई है,और उनका लड़का घायल है. इस घटना के बाद घर को सील कर दिया गया है. एसएफएल और बीडीएस की टीम बुलाई गई है. यह विस्फोट कैसे हुआ है, इसकी जांच के बाद ही पता चलेगा. बता दें कि इसके पूर्व भागलपुर में भी बम धमाका हुआ था. जहां पर कई लोगों की मौत हुई थी. हाल के दिनों में बिहार में बम धमाके की यह दूसरी बड़ी घटना है. बहरहाल पुलिस मामले की छानबीन में जुट गई है.