गया (GAYA) : किताब देने के बहाने एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला सामने आया है. पीड़िता के विरोध पर उसके साथ मारपीट भी की गई. सूचना मिलते ही पुलिस आरोपी की गिरफ्तारी में लग गई है.
क्या है मामला
पीड़िता ने बताया कि वह अपने घर पर थी. तभी उसके गांव का ही रहने वाला अनिल यादव किताब देने के बहाने जबरदस्ती उसे अपने घर ले गया और दरवाजा बंद कर दिया. वहां उसकी मां भी मौजूद थी. उसने अपनी मां के सामने ही उसके साथ जबरदस्ती की. पीड़िता ने आगे बताया कि जब उसने मना किया तो अनिल और उसकी मां ने उसके साथ बुरी तरह से मारपीट की. इसमें उसके शरीर में चोट भी आई है. पीड़िता ने यह भी बताया कि इस घटना के बाद वह थाने गई. जहां पुलिस के द्वारा उसे अस्पताल भेज दिया गया.
इस मामले पर महिला थाना के एसआई कमल नयन ने बताया कि गया जिले के गुरारू थाना क्षेत्र में एक नाबालिग लड़की के साथ दुष्कर्म का मामला प्रकाश में आया है. इस मामले को पुलिस ने गंभीरता से लिया है. आरोपी अनिल यादव को जल्द से जल्द गिरफ्तार करेगी.
Recent Comments